मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 17871 पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती का इन्जार कर रहे आवेदकों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ . मोहन यादव ने महिला एवं बाल विकास विभाग के पोर्टल को भी लांच किया है, जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रो में 16037 पदों पर आंगनवाड़ी सहायिका और 1834 पदों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती की जाएगी।
मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती सैलरी
मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती के माध्यम से चयनित होने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिमाह 13000 रूपये और सहायिका को 6500 रूपये वेतन प्रदान किया जायेगा। पहले इन पदों को ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से भरा जाता था लेकिन अब चयन एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://chayan.mponline.gov.in/ के माध्यम से आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया हेतु सम्बंधित समय सारणी भी इसी पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी।
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए 100 रूपये आवेदन फीस ली जाएगी साथ ही GST शुल्क अलग से देय होगा।
एमपी आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया
- इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे।
- विकासखंड स्तर पर एक समिति बनाई जाएगी जो आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन करेगी।
- इसके पश्चात मेरिट सूची बनाई जाएगी तथा दावे-आपत्ति भी स्वीकार किये जायेंगे।
- दावा-आपत्तियों के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा।