MPMRCL Recruitment 2023: मध्य प्रदेश मेट्रो में निकली जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती

MPMRCL Recruitment 2023: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। एमपी मेट्रो में जूनियर असिस्टेंट (सेक्रेटेरियल) ग्रेड 1/ ग्रेड 2 के पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक MPMRCL Recruitment 2023 के लिए 04 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती में आवेदकों का चयन स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा। MPMRCL Recruitment 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी आगे विस्तार से बताई गई है।

MPMRCL Recruitment 2023 Overview

Department NameMadhya Pradesh Metro Rail Corporation Limited (MPMRCL)
Post NameJunior Assistant (Secretarial) Grade I/ Grade II
SalaryRs. 20000-80000/-
Age Limit21-43 Years
Apply ModeOnline
Last Date19/11/2023
PostingBhopal/ Indore
Selection ProcessSkill Test
Official Websitehttps://www.mpmetrorail.com/

MPMRCL Vacancy 2023 Details in Hindi

Post DetailsTotal PostEssential QualificationSkill TestRelevant Work Experience
Junior Assistant (Secretarial) Grade 1/ Grade 204 Post1. किसी भी विषय से ग्रेजुएशन के साथ में स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट आईटीआई डिप्लोमा एवं वैध CPCT स्कोर कार्ड होना चाहिए। CPCT में 20 words in Hindi per minute or 30 words in English per minute होना चाहिए।
Dictation-10 Minutes @ 80 wpm.
Transcription-50 Minutes in English
OR
65 minutes in Hindi only on computer
Working as a personal assistant/ Secretarial post under Govt organisation/ PSU’s/ Autonomous bodies/ Private Organisation.

MPMRCL Recruitment 2023 Salary

Post GradeGrade Pay Scale
Junior Assistant (Secretarial) Grade 125000-80000/-
Junior Assistant (Secretarial) Grade 220000-60000/-
लेटेस्ट पोस्ट
MP Metro Rail Recruitment 2023
UPPSC APS Recruitment 2023

MPMRCL Recruitment 2023 Age Limit

MPMRCL Recruitment 2023 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 43 वर्ष होनी चाहिए। शासन के अनुसार आरक्षित वर्ग और महिला आवेदकों (सभी वर्ग की) को अधिकतम आयुसीमा में 05 वर्ष छूट प्रदान की जाएगी।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group
  • Minimum Age Limit: 21 Years
  • Maximum Age Limit: 43 Years

MPMRCL Recruitment Form 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रारम्भ होने की तिथि04/10/2023
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि19/11/2023

MPMRCL Bharti 2023 Application Fees

एमपी मेट्रो रेल भर्ती 2023 के लिए सभी वर्ग के आवेदकों को 170 रूपये + GST आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।

MPMRCL Recruitment Selection Process 2023

उम्मीदवार का चयन स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा।

Join Whatsapp Community
Join Telegram Group

How to apply for MPMRCL Recruitment 2023?

  • आवेदन करने से पहले आपको निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अध्ययन करना चाहिए।
  • इसके बाद 04 अक्टूबर से आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, आवेदन करने की लिंक निचे दी गई है।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी सही भरे साथ ही आवेदन फीस का भुगतान करके फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।
  • अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाले या पीडीऍफ़ फाइल के रूप में सेव करे।

MPMRCL Recruitment Apply Links 2023

Apply Online
Official Notification
Official Website

MPMRCL Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: एमपी मेट्रो रेल के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans: 19/11/2023

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

1 thought on “MPMRCL Recruitment 2023: मध्य प्रदेश मेट्रो में निकली जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती”

Leave a Comment