ISRO VSSC Recruitment 2025: इसरो विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र भर्ती, दसवीं पास भी करे आवेदन

ISRO VSSC Recruitment 2025: इसरो विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (ISRO VSSC) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) यानी इसरो में आवेदक का चयन असिस्टेंट, लाइट व्हीकल ड्राइवर, हेवी व्हीकल ड्राइवर, फायरमैन, और कुक के पदों पर किया जायेगा। ISRO VSSC Recruitment 2025 के अंतर्गत 16 पदों पर भर्ती निकली है।

ISRO में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 01 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक भरे जायेंगे। इस भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी आगे हिंदी भाषा में दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ISRO VSSC Recruitment 2025 Details

पद का नामपोस्ट कोडकुल पद
असिस्टेंट (राजभाषा)152602
लाइट व्हीकल ड्राइवर-A152705
हेवी व्हीकल ड्राइवर-A152805
फायरमैन-A152903
रसोइया (कुक)153001
Total16

ISRO VSSC Recruitment Salary

पद का नामवेतन (Pay Level)
असिस्टेंट (राजभाषा)स्तर 04 (₹25,500-81,100)
लाइट व्हीकल ड्राइवर-Aस्तर 02 (₹19,900-63,200)
हेवी व्हीकल ड्राइवर-Aस्तर 02 (₹19,900-63,200)
फायरमैन-Aस्तर 02 (₹19,900-63,200)
रसोइया (कुक)स्तर 02 (₹19,900-63,200)

ISRO VSSC Bharti Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट (राजभाषा)स्नातक डिग्री न्यूनतम 60% अंकों के साथ हिंदी टाइपिंग स्पीड: 25 WPM और कंप्यूटर उपयोग में दक्षता
लाइट व्हीकल ड्राइवर-A10वीं कक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्य LVD ड्राइविंग लाइसेंस तथा 3 वर्ष का अनुभव
हेवी व्हीकल ड्राइवर-A10वीं कक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्य HVD ड्राइविंग लाइसेंस तथा 5 वर्ष का अनुभव
फायरमैन-A10वीं कक्षा उत्तीर्ण
शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) विवरण हेतु अधिसूचना पढ़ें
रसोइया (कुक)10वीं कक्षा उत्तीर्ण
5 वर्ष का खाना बनाने का अनुभव

Age Limit

पद का नामअधिकतम आयु सीमा
असिस्टेंट (राजभाषा)28 वर्ष
लाइट व्हीकल ड्राइवर-A35 वर्ष
हेवी व्हीकल ड्राइवर-A35 वर्ष
फायरमैन-A25 वर्ष
रसोइया (कुक)35 वर्ष
HAL Recruitment 2025
AIIMS Bhopal Vacancy 2025 Notification
MP Ayurved College Recruitment 2025

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि01 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि15 अप्रैल 2025 (शाम 5 बजे तक)
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि15 अप्रैल 2025

Application Fees

इस भर्ती के लिए प्रारम्भ में आवेदकों को 500/- रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। लिखित परीक्षा के बाद SC/ ST/ PwBD केटेगरी के आवेदकों के लिए और सभी वर्ग की महिला आवेदकों को पूरी फीस वापिस कर दी जाएगी और अन्य केटेगरी को 400 रूपये फीस रिफंड कर दी जाएगी।

Selection Process

ISRO VSSC Recruitment 2025 में आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के माध्यम से किया जाएगा। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट केवल फायरमैन-A पद के लिए आयोजित किया जाएगा। अन्य पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

ISRO VSSC Recruitment 2025 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.vssc.gov.in/index.html पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर Careers का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब जो पेज ओपन होगा यहाँ आपके सामने दिए गए APPLY ONLINE पर क्लिक करना है।
  • अब दिखाई दे रहे आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फॉर्म को सबमिट करे।

ISRO VSSC Bharti 2025 Important Links

Apply Online
Official Notification
Official Website

ISRO VSSC Vacancy 2025 FAQs

प्रश्न: ISRO VSSC Vacancy के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans: 15 अप्रैल 2025 (शाम 5 बजे तक)

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment