BPNL Vacancy 2024: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में निकली 2248 भर्ती, 10th भी करे ऑनलाइन आवेदन

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) द्वारा 2248 पदों पर भर्ती के लिए BPNL Vacancy 2024 Notification जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन लघु उद्यम विस्तार अधिकारी (Small Enterprises Extension Officer) और लघु उद्यम विकास सहायक (Small Enterprises Development Assistant) के पदों पर किया जायेगा। BPNL Bharti 2024 के लिए दसवीं पास उम्मीदवार भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योग्य आवेदक भारतीय पशुपालन की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 नवंबर 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। BPNL Vacancy 2024 से जुडी अधिक महत्वपूर्ण जानकारी आगे विस्तार विस्तार से शेयर की गई है।

BPNL Vacancy 2024 Details in Hindi

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) में लघु उद्यम विस्तार अधिकारी (Small Enterprises Extension Officer) और लघु उद्यम विकास सहायक (Small Enterprises Development Assistant) के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 30 हजार से 40 हजार रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी। योग्य आवेदक BPNL की वेबसाइट https://bharatiyapashupalan.com/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यदि आप एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना है तो आपको अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामपद संख्यासैलरी
लघु उद्यम विस्तार अधिकारी (Small Enterprises Extension Officer)56240,000/-
लघु उद्यम विकास सहायक (Small Enterprises Development Assistant)168630,500/-

Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
लघु उद्यम विस्तार अधिकारी (Small Enterprises Extension Officer)किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण
लघु उद्यम विकास सहायक (Small Enterprises Development Assistant)किसी भी विषय से 10th परीक्षा उत्तीर्ण

Age Limit

पद का नामआयुसीमा
लघु उद्यम विस्तार अधिकारी (Small Enterprises Extension Officer)21 से 45 वर्ष
लघु उद्यम विकास सहायक (Small Enterprises Development Assistant)18 से 40 वर्ष
Latest Post
MP Van Vibhag Vacancy 2024
NRRMS Recruitment 2024
Indore Rojgar Mela 2024

Important Dates

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2024 तक है।

Application Fees

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड निजी क्षेत्र में पब्लिक लिमिटेड कंपनी है आवेदन शुल्क सभी वर्ग के लिए समान है, किसी भी तरह की छूट नहीं है। निचे दिए गए आवेदन शुल्क के अलावा 18% GST शामिल है। पद के अनुसार आवेदन फीस की जानकारी निचे दी गई है।

पद का नामवर्ग का नामआवेदन फीस
लघु उद्यम विस्तार अधिकारी (Small Enterprises Extension Officer)सभी वर्ग के लिए944/-
लघु उद्यम विकास सहायक (Small Enterprises Development Assistant)सभी वर्ग के लिए826/-

Selection Process

BPNL Vacancy 2024 के लिए आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। इंटरव्यू के सम्बन्ध में जानकारी ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। गलत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।

पद का नामसाक्षात्कार परीक्षा
लघु उद्यम विस्तार अधिकारी (Small Enterprises Extension Officer)100 अंक
लघु उद्यम विकास सहायक (Small Enterprises Development Assistant)100 अंक

BPNL Interview Syllabus 2024

BPNL Recruitment Interview 2024 में 60 अंक लाना अनिवार्य है। इंटरव्यू का सिलेबस निचे टेबल में दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
विषयअंक
व्यक्तित्व, पहनावा व अपीयरेंस (Personality, Dressing & Appearance)20 अंक
आपका गृह राज्य और उसका भूगोल (Your Home State and its Geography)20 अंक
बातचीत व निर्णय क्षमता कौशल (Communication & Decision Capacity Skill)30 अंक
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के बारे में जानकारी (Knowledge about BPNL)10 अंक
विपणन व विक्रय (Marketing & Sales)10 अंक
वर्तमान में प्रमुख चर्चा के विषय (Current Topics & Issues)10 अंक
कुल अंक (Total Marks)100 अंक

How to apply for BPNL Vacancy 2024?

  • सबसे पहले आपको भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bharatiyapashupalan.com/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Apply Online” की लिंक दी गई है, इस पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरे।
  • अब अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करे।
  • इस तरह आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

BPNL Vacancy 2024 Important Links

Apply Online
Notification
Website

BPNL Vacancy 2024 महत्वपूर्ण नोट: आवेदन करने से पहले आवेदक इस बात का विशेष ध्यान रखे कि भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) सरकारी विभाग नहीं है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड निजी क्षेत्र में पब्लिक लिमिटेड कंपनी है | इसकी स्थापना भारतीय पशुपालन विकास एवं अनुसंधान संस्थान लिमिटेड के नाम से वर्ष 2009 में की गई थी। जनवरी 2011 में भारत सरकार के द्वारा अनुमति प्राप्त कर इसे निगम के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। निगम का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत वर्ष है।

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment