Rojgar Mela Bhopal 2025: एमपी भोपाल में रोजगार मेले का आयोजन, ये कंपनियां होंगी शामिल

Rojgar Mela Bhopal 2025: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन आयोजन किया जा रहा है। युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन 28 अप्रैल 2025 (सोमवार) समय 10:00 बजे से जिला रोजगार कार्यालय, ईदगाह हिल्स, भोपाल पर होगा। जिला रोजगार अधिकारी भोपाल ने बताया कि युवा संगम (रोजगार मेला) में 15 मल्टिनेशनल कंपनियां एवं 03 स्वरोजगार से संबंधित संस्थायें शामिल होगी।

Rojgar Mela Bhopal 2025

Rojgar Mela Bhopal 2025 कंपनियां

क्रमांककंपनी का नाम
1भारतीय एयरटेल
2एनआईआईटी
3मेग्नम बीपीओ (आशिमा मॉल)
4माँ शारदा इन्टरप्राइजेज
5बजाज एलयान्स
6नौकरी फाय.कॉम
7नीवाबुपा प्रायवेट लिमिटेड
8भारतीय जीवन बीमा निगम
9पुखराज हेल्थ केयर
10एजिस फेडरल लाईफ इन्श्योरेंस प्रा.लि.
11बजाज केपिटल
12केलिबर बिजनेस सपोर्ट सर्विसेस प्रा.लि.
13एच.डी.बी. फायनेंस सर्विसेस
14एक्वाटॉस्क मॉल बैंक फायनेंस
15एजिस कस्टमर सर्पोट सर्विसेस प्रा.लि. (मिनाल रेसीडेंसी, जेके रोड, भोपाल)
16टेक्नोटॉक्स बिजनेस सॉल्यूशन (आईटीआई पार्क, भोपाल)

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rojgar Mela Bhopal 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

  1. इच्छुक आवेदक अपने प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु दिनांक 28.04.2025 प्रातः 10:00 बजे जिला रोजगार कार्यालय, ईदगाह हिल्स, भोपाल में उपस्थित हों।
  2. साक्षात्कार के समय कंपनी से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।

ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment