Union Bank LBO Vacancy 2024: यूनियन बैंक में निकली लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती, 1500 पदों पर होगा चयन

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा Union Bank LBO Vacancy 2024 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 1500 पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक Union Bank of India की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। Union Bank LBO Vacancy 2024 के लिए आवेदन 24 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ हो चुके है। इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी इसी पोस्ट में आगे दी गई है।

Union Bank Recruitment 2024 Details

राज्यअनिवार्य भाषाSCSTOBCEWSURकुल पद
आंध्र प्रदेशतेलुगू3015542081200
असमअसमिया731352250
गुजरातगुजराती3015542081200
कर्नाटककन्नड़45228130122300
केरलमलयालम157271041100
महाराष्ट्रमराठी731352250
ओडिशाउड़िया157271041100
तमिलनाडुतमिल3015542081200
तेलंगानातेलुगू3015542081200
पश्चिम बंगालबांग्ला157271041100
कुल पद2241094041506131500

Salary (सैलरी)

Union Bank LBO के पद पर चयनित आवेदक को प्रतिमाह 48480-85920 रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

आवेदक किसी भी विषय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही आवेदक जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहा है, उसे उस राज्य की लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

Age Limit (आयुसीमा)

यूनियन बैंक लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए पद के आवेदक की आयु 20 से 30 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

लेटेस्ट पोस्ट
MP Ayurved College Recruitment 2024
MP Jail Vibhag Vacancy 2024
NICL Assistant Recruitment 2024

Application Fees (आवेदन फीस)

इस भर्ती में जनरल, EWS और ओबीसी केटेगरी के आवेदकों को 850 रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। SC/ ST केटेगरी के आवेदकों और महिला आवेदकों को 175 रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

Union Bank of India Local Bank Officer Recruitment 2024 में आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित वैकल्पिक परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेज परिक्षण और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

Union Bank LBO Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 24 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ हो चुके है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2024 है।

Union Bank LBO Vacancy 2024 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.unionbankofindia.co.in/english/home.aspx पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर करियर ऑप्शन दिया गया है, जिसमे इस भर्ती के नोटिफिकेशन की लिंक और आवेदन करने की लिंक दी गई है।
  • नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन करके Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर अपनी केटेगरी के अनुसार पेमेंट करे।
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालें।
  • इस तरह आप आसानी से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment