Wildlife Institute of India Recruitment 2025: भारतीय वन्यजीव संस्थान में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

Wildlife Institute of India Recruitment 2025: भारतीय वन्यजीव संस्थान (Wildlife Institute of India) देहरादून द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन तकनीकी सहायक (आईटी, आरएस और जीआईएस), तकनीकी सहायक (इंजीनियरिंग), तकनीकी सहायक (ऑडियो विजुअल), तकनीशियन (फील्ड), जूनियर स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड-III, ड्राइवर (साधारण ग्रेड), कुक, और लैब अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक Wildlife Institute of India (WII) की ऑफिसियल वेबसाइट https://wii.gov.in/ के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। भारतीय वन्यजीव संस्थान भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 06 जनवरी 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे। Wildlife Institute of India Vacancy 2025 से जुडी अधिक जानकारी आगे शेयर की गई है।

Wildlife Institute of India Recruitment 2025 Details in Hindi

पद का नामपद संख्याशैक्षिक योग्यता
तकनीकी सहायक (आईटी, आरएस और जीआईएस)1B.Sc./BCA/B.Tech (CS/IT/GIS)
तकनीकी सहायक (इंजीनियरिंग)1डिप्लोमा/बीटेक (सिविल/आर्किटेक्चर)
तकनीकी सहायक (ऑडियो विजुअल)1B.Sc./BCA/B.Tech या डिप्लोमा (ऑडियो विजुअल)
तकनीशियन (फील्ड)112th (साइंस) + डिप्लोमा (सिविल)
जूनियर स्टेनोग्राफर212th + स्टेनोग्राफी/टाइपिंग
सहायक ग्रेड-III112th + टाइपिंग
ड्राइवर (साधारण ग्रेड)110वीं + वैध ड्राइविंग लाइसेंस
कुक3हाई स्कूल + कुकरी में डिग्री/डिप्लोमा
लैब अटेंडेंट512वीं/10वीं + प्रासंगिक प्रमाणपत्र/डिप्लोमा

सैलरी

पद का नामसैलरी
तकनीकी सहायक (आईटी, आरएस और जीआईएस)₹ 34400-112400/-
तकनीकी सहायक (इंजीनियरिंग)₹ 34400-112400/-
तकनीकी सहायक (ऑडियो विजुअल)₹ 34400-112400/-
तकनीशियन (फील्ड)₹ 19900-63200/-
जूनियर स्टेनोग्राफर₹ 25500-81100/-
सहायक ग्रेड-III₹ 19900-63200/-
ड्राइवर (साधारण ग्रेड)₹ 19900-63200/-
कुक₹ 19900-63200/-
लैब अटेंडेंट₹ 18000-56900/-

आयुसीमा

Wildlife Institute of India Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 06 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
तकनीकी सहायक (आईटी, आरएस और जीआईएस)18 वर्ष28 वर्ष
तकनीकी सहायक (इंजीनियरिंग)18 वर्ष28 वर्ष
तकनीकी सहायक (ऑडियो विजुअल)18 वर्ष28 वर्ष
तकनीशियन (फील्ड)18 वर्ष28 वर्ष
जूनियर स्टेनोग्राफर18 वर्ष27 वर्ष
सहायक ग्रेड-III18 वर्ष27 वर्ष
ड्राइवर (साधारण ग्रेड)18 वर्ष27 वर्ष
कुक18 वर्ष27 वर्ष
लैब अटेंडेंट18 वर्ष28 वर्ष
Latest Post
MP Group 5 Recruitment 2024
MP Tourism Board Recruitment 2025
MP Bijli Vibhag Recruitment 2025

महत्वपूर्ण तिथि

ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि17/12/2024
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि06/01/2025

आवेदन फीस

सामान्य/EWS/ओबीसी वर्ग के लिए700/- रूपये
SC/ST वर्ग के लिए0/- रूपये
सभी वर्ग की युवतियों के लिए0/- रूपये
  • आवेदकों को आवेदन फीस का भुगतान डिमांड नोट के माध्यम से करना होगा, जो कि The Director, Wildlife Institute of India, Dehradun के नाम से देय होगा।

चयन प्रक्रिया

Wildlife Institute of India Recruitment Notification 2025 के तहत आवेदक का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा साथ ही पद अनुसार स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट भी लिया जायेगा।

Process to apply for Wildlife Institute of India Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको Wildlife Institute of India की ऑफिसियल वेबसाइट https://wii.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए इस भर्ती के नोटिफिकेशन का अध्ययन करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके निचे दिए दी गई Download Application Form लिंक पर क्लिक करे।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ निचे दिए गए पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: The Registrar, Wildlife Institute of India, Chandrabani, Dehradun, Uttarakhand, 248001

महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment