UIDAI Recruitment 2024: आधार में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, सीधे इंटरव्यू के द्वारा होगा चयन

UIDAI Recruitment 2024: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती में आवेदकों का चयन सीधे इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। योग्य आवेदक UIDAI Recruitment 2024 के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदक UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि नोटिफिकेशन के अनुसार अलग-अलग है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानकारी दी गई है।

UIDAI Recruitment 2024 Details

UIDAI Recruitment 2024 के अंतर्गत आवेदकों का चयन सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, सीनियर अकाउंट ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, टेक्निकल कंसलटेंट और डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में चयनित आवेदकों की पोस्टिंग सम्बंधित नोटिफिकेशन के अनुसार गुवाहाटी, लखनऊ, मानेसर, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में होगी। आगे इस पोस्ट में सभी नोटिफिकेशन की लिंक, शैक्षणिक योग्यता, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
विज्ञापन क्रमांकपद का नामकुल पदलोकेशनसैलरी
18412सेक्शन ऑफिसर01गुवाहाटी₹ 47600-151100/-
18414सीनियर अकाउंट ऑफिसर और असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर02लखनऊ₹ 47600-177500/-
18442डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर02हैदराबाद₹ 56100-208700/-
18447टेक्निकल कंसल्टैंट01बंगलौर

Qualification

आवेदक के पास केंद्र या राज्य सरकार में सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। अनुभव से सम्बंधित अधिक जानकारी आप निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते है।

Maximum Age Limit

विज्ञापन क्रमांकपद का नामअधिकतम आयुसीमा
18412सेक्शन ऑफिसर56 वर्ष
18414सीनियर अकाउंट ऑफिसर और असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर56 वर्ष
18442डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर56 वर्ष
18447टेक्निकल कंसल्टैंट62 वर्ष

Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

Important Dates

विज्ञापन क्रमांकपद का नामअंतिम तिथि
18412सेक्शन ऑफिसर02/12/2024
18414सीनियर अकाउंट ऑफिसर और असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर02/12/2024
18442डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर24/12/2024
18447टेक्निकल कंसल्टैंट14/12/2024

Selection Process

आवेदकों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

UIDAI Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Work with UIDAI सेक्शन में इन भर्तियों के नोटिफिकेशन की लिंक दी गई है साथ ही आवेदन फॉर्म की लिंक भी दी गई है।
  • योग्य आवेदक संबंधित नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर अपने आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि के पूर्व ऑफलाइन माध्यम से भेज सकते है। टेक्निकल कंसल्टैंट पद के लिए आवेदकों को अपने आवेदन फॉर्म मेल पर भेजना होगा।
  • पद अनुसार नोटिफिकेशन की लिंक निचे टेबल में शेयर की गई है।
विज्ञापन क्रमांकपद का नामऑफिसियल नोटिफिकेशन
18412सेक्शन ऑफिसरClick Here
18414सीनियर अकाउंट ऑफिसर और असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसरClick Here
18442डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसरClick Here
18447टेक्निकल कंसल्टैंटClick Here
लेटेस्ट भर्ती
मध्य प्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम विभाग भर्ती
MP Gram Panchayat Sachiv Recruitment 2024
मध्य प्रदेश कलेक्टर ऑफिस भर्ती

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment