यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है साथ ही आवदेक इसकी कटऑफ लिस्ट भी डाउनलोड कर सकते है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा 22 फरवरी 2025 को UGC NET Dec 2024 Result जारी कर दिया गया है। जैसा कि आपको पता होगा इस परीक्षा के माध्यम आवेदक जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप और पीएचडी के लिए योग्यता हासिल करते है इसके अलावा आवेदकों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियक्ति के लिए भी इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है।
UGC NET Dec 2024 Result
UGC NET Dec 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 19 नवंबर से 11 दिसंबर 2024 तक स्वीकार किये गए थे। विभाग द्वारा परीक्षा का आयोजन 03 से 27 जनवरी 2025 तक किया गया था तथा फाइनल आंसर की 30 जनवरी 2025 को जारी की गई थी। 22 फरवरी 2025 को UGC NET Dec 2024 रिजल्ट और कटऑफ घोषित कर दिया गया है। आगे इस पोस्ट में यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट और सब्जेक्ट अनुसार कटऑफ लिस्ट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक दी गई है।
UGC NET Dec 2024 Result में कितने उम्मीदवारों का हुआ चयन
UGC NET Dec 2024 के लिए 649490 आवेदक परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमे से 5158 आवेदक JRF के लिए योग्य है, 48161 आवेदक सहायक प्रोफेसर के लिए योग्य है तथा 114445 आवेदक पीएचडी के लिए योग्य है। इस परीक्षा के लिए कुल 849166 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इस परीक्षा को 266 शहरों में 09 दिनों में 16 शिफ्ट्स में 849166 उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था।
UGC NET Dec 2024 Result कैसे डाउनलोड करे?
- सबसे पहले आपको UGC NET की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक दी गई है।
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन नंबर एंटर करे और अपना रिजल्ट डाउनलोड करे।
Important Links
Download Result | Click Here |
Download Cutoff | Click Here |
Official Result Notification | Click Here |
MPESB Website | Click Here |