South Eastern Railway Vacancy 2024: साउथ ईस्टर्न रेलवे में निकली 1785 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करे

South Eastern Railway Vacancy 2024: साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) RRC कोलकता द्वारा अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती में आवेदकों का चयन 1785 पदों पर किया जायेगा। दसवीं और आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों के लिए रेलवे से अपरेंटिस करने का सुनहरा मौका है। योग्य आवेदक रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrcser.co.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। South Eastern Railway Vacancy 2024 से जुडी अधिक जानकारी आगे दी गई है।

South Eastern Railway Vacancy 2024 Notification

साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) RRC कोलकता में आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों के लिए अपरेंटिस करने का सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए योग्य महिला और पुरुष आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कोलकता साउथ ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 नवंबर 2024 से प्रांरभ हो चुके है। यूनिट के अनुसार पदों की जानकारी निचे टेबल में दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
वर्कशॉप / यूनिट का नामकुल पदों की संख्या
खड़गपुर वर्कशॉप360
सिग्नल एंड टेलीकॉम (वर्कशॉप)/खड़गपुर87
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर120
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/खड़गपुर28
कैरेज एंड वैगन डिपो/खड़गपुर121
डीजल लोको शेड/खड़गपुर50
सीनियर डीईई (जी)/खड़गपुर90
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/खड़गपुर40
ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआर40
इलेक्ट्रिक लोको शेड/संत्रागाछी36
सीनियर डीईई (जी)/चक्रधरपुर93
इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन डिपो/चक्रधरपुर30
कैरेज एंड वैगन डिपो/चक्रधरपुर65
इलेक्ट्रिक लोको शेड/टाटा72
इंजीनियरिंग वर्कशॉप/सिनी100
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/सिनी7
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/चक्रधरपुर26
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बोंदामुंडा50
डीजल लोको शेड/बोंदामुंडा52
सीनियर डीईई (जी)/आद्रा30
कैरेज एंड वैगन डिपो/आद्रा65
डीजल लोको शेड/बीकेएससी33
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/आद्रा30
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बीकेएससी31
इलेक्ट्रिक लोको शेड/आरओयू25
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/आद्रा24
कैरेज एंड वैगन डिपो/रांची30
सीनियर डीईई (जी)/रांची30
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/रांची10
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/रांची10
कुल पद1785 पद

Educational Qualification

आवेदक ने 50% अंको के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो साथ ही सम्बंधित ट्रेड से NCVT/SCVT के द्वारा आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

Age Limit

South Eastern Railway Vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

लेटेस्ट भर्ती
MDL Vacancy 2024
MP NHM CHO Choice Filling
MPPGCL Vacancy 2024

Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि28/11/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि28/11/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि27/12/2024 शाम 05 बजे तक

Application Fees

South Eastern Railway Vacancy 2024 के लिए जनरल/ ओबीसी/ EWS केटेगरी के आवेदकों को 100 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। SC/ST केटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है।

Selection Process

आवेदक का चयन मेरिट के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Process to apply for South Eastern Railway Vacancy 2024?

  • सबसे पहले आपको Railway की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrcser.co.in/ नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अपनी योग्यता चेक करना है।
  • यदि आप योग्य है तो निचे महत्वपूर्ण लिंक मे दी गई रजिस्ट्रेशन लिंक पर करके, अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके उपरांत लॉगिन करके अपनी सम्पूर्ण जानकारी एंटर करना है साथ ही दस्तावेज भी अपलोड करना है।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करना है, और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • इस तरह आप आसानी से सफलतापूर्वक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Important Links

Apply Online
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment