माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर की रिट याचिका क्रमांक 7275/2019 में पारित आदेश दिनांक 30.01.2024, म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक एफ 07-19/2019/आ.प्र./1 दिनांक 14.02.2024, म.प्र. शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के पत्र क्रमांक /676/16017123/2023/18-1 दिनांक 16.02.2023, संचालनालय नगरिय प्रशासन एवं विकास, म.प्र., भोपाल के पत्र क्रमांक / स्था/एक /201 /प्र.शि. /2024/3780 भोपाल दिनांक 26.02.2024 तथा मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, के पत्र क्रमांक एफ 8-2/2013/आ.प्र./1, एक, भोपाल दिनांक 04.01.2024 एवं अन्य में दिये गये निर्देशानुसार विशेष भर्ती अभियान के तहत दिव्यांगजनों के लिए रिक्तित पदों हेतु स्थानीय निम्नानुसार पद हेतु अधिसूचित किया जाना है।
इस हेतु निर्धारित योग्यता एवं अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थी निचे दिए निर्धारत प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर दिनांक 11.09.2024 को सांय 05:00 बजे तक डाक से अथवा व्यक्तिगत: आवेदन पत्र प्रेषित करें। निर्धारित समयावधि में आवेदन पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में उन पर विचार नहीं किया जायेगा। डाक के माध्यम से विलंब से प्राप्त आवेदन के लिए निन्म/कार्यालय उत्तरदायी नहीं होगा दिव्यांगों हेतु आरक्षित रिक्त पदों का विवरण, वेतनमान, निर्धारित योग्यता एवं कॉल-इन-इंटरव्यू के लिए निर्धारित तिथि की जानकारी निम्नानुसार है:-
पद नाम | पद संख्या | श्रेणी | वेतनमान |
---|---|---|---|
सफाई संरक्षक (संविदा) | 01 पद | चतुर्थ | 8000 /- |
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
वॉक-इन इंटरव्यू हेतु निर्धारित तिथि
पात्र अभ्यर्थियों को वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि एवं समय की सुचना उनके ईमेल आईडी पर पृथक से दी जावेगी।
अन्य नियम एवं शर्ते
- आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- इस विज्ञापन के जारी होने के दिनांक को आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से एवं 45 वर्ष होना चाहिए।
- आवेदक का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
- आवेदक का विवाह निर्धारित न्यूनतम आयु (पुरुष वर्ग के लिए 21 वर्ष एवं महिला वर्ग के लिए 18 वर्ष) के पूर्व हो गया हो उसे उक्त पदों के लिए अयोग्य माना जाएगा।
- प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को वॉक-इन-इंटरव्यू/साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा। उक्त की सूचना आवेदक की ई-मेल आईडी पर दी जायेगी।
- वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आमंत्रित होने वाले आवेदकों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
- आवेदन के साथ संलग्न समस्त अभिलेख/प्रमाण पत्र स्वयं अथवा राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित होने चाहिए।
- भर्ती जानकारी व अन्य शर्तें एवं आवेदन का प्रारूप नियत एवं बेबसाईट (https://npichhawar.in) तथा विभागीय बेबसाईट www.mpurban.gov.in तथा कलेक्टर कार्यालय सीहोर जिला पंचायत कार्यालय सीहोर / संभागीय कार्यालय नगरीय प्रशासन / निदेशक के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
- संबंधी सभी अधिकारी नियुक्ति प्राधिकारी के पास सुरक्षित होंगे।
आवेदन भेजने का पता: मुख्य नियुक्ति से अधिकारी नगर परिषद इच्छावर, पुराना बस स्टैंड, वार्ड क्र. 03 इच्छावर जिला सीहोर, म.प्र. पिन 466115.
Important Links
Download Application Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |