SBI SCO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। जारी SBI SCO Recruitment 2024 Notification के अनुसार सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर, रिस्क स्पेशलिस्ट, रिसर्च एनालिस्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और अन्य कुल 174 पदों पर भर्ती की जारी रही है। इक्छुक एवं योग्य उम्मदीवार जो इनमे से किसी भी पद के लिए योग्यता रखते है वो अंतिम तिथि 27 जून 2024 तक SBI Official Website sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

SBI SCO Vacancy 2024 Details

पद का नामकुल पदयोग्यताआयु सीमा
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (इन्फ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एवं स्पेशल प्रोजेक्ट्स)01BE/B.Tech, 15+ वर्ष अनुभव36-50 वर्ष
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑपरेशन्स)01BE/B.Tech, 15+ वर्ष अनुभव36-50 वर्ष
ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर (MMGS-II)150बैचलर डिग्री, 2 वर्ष अनुभव23-32 वर्ष
क्लाइमेट रिस्क स्पेशलिस्ट (MMGS-III)02मास्टर डिग्री, 3 वर्ष अनुभव25-40 वर्ष
मार्केट रिस्क स्पेशलिस्ट (MMGS-III)03CA/ICWA/MBA (फाइनेंस), 5 वर्ष अनुभव28-40 वर्ष
रिसर्च एनालिस्ट (फॉरेक्स)01MBA/PGDBM फाइनेंस या CFA/CA/CAIA, 2 वर्ष अनुभव24-36 वर्ष
रिसर्च एनालिस्ट (इक्विटी)02MBA/PGDBM फाइनेंस या CFA/CA/CAIA, 2 वर्ष अनुभव24-36 वर्ष
रिसर्च एनालिस्ट (प्राइवेट इक्विटी)02MBA/PGDBM फाइनेंस या CFA/CA/CAIA, 2 वर्ष अनुभव24-36 वर्ष
चार्टर्ड अकाउंटेंट (स्पेशलिस्ट) MMGS-II09CA, 3 वर्ष अनुभव25-35 वर्ष
डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (DBA) – एयर फोर्स01रिटायर्ड एयर वाइस मार्शल या उससे ऊपर, 3 वर्ष अनुभवअधिकतम 62 वर्ष
सर्कल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (CDBA) – बेंगलुरु01रिटायर्ड मेजर जनरल या ब्रिगेडियर, 3 वर्ष अनुभवअधिकतम 60 वर्ष
सर्कल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (CDBA) – चंडीगढ़01रिटायर्ड मेजर जनरल या ब्रिगेडियर, 3 वर्ष अनुभवअधिकतम 60 वर्ष

आयु सीमा (Age Limit)

इस SBI भर्ती 2024 के लिए उम्मदीवारों की आयु सिमा सभी पदों के लिए अलग अलग है जो की 23 वर्ष से 62 वर्ष के बीच है। आयु सिमा की गणना 01 अप्रैल 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सिमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन फीस (Application Fee)

अनारक्षित / ओबीसी / ईडब्लूएस750/-
एससी / एसटी / पीएच0/-

महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जून 2024 से शुरू होकर 27 जून 2024 तक चलेगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा बाद में एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी होंगे।

ऑनलाइन आवेदन शुरू7 जून 2024
आवेदन की अंतिम तिथि27 जून 2024
आवेदन फीस27 जून 2024

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस भर्ती में सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया भिन्न भिन्न हो सकती है। चयन प्रक्रिया की ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे।

लिखित परीक्षा
साक्षात्कार
अनुभव

SBI SCO Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

  1. उम्मीदवार सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. यहाँ SBI SCO Recruitment 2024 Nofication को ध्यान पूर्वक पढ़े।
  3. निचे दिए गए SBI SCO Apply Online लिंक पर क्लिक करे और आवेदन फॉर्म भरे।
  4. फॉर्म में मांगी गयी सभी जरुरी जानकारी दर्ज करे।
  5. सभी आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करे।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म सबमिट करे।
  7. आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट लें।

Important Links

Apply OnlineCRPD/SCO/2024-25/06 | CRPD/SCO/2024-25/05 | CRPD/SCO/2024-25/04 | CRPD/SCO/2024-25/03 | CRPD/SCO/2024-25/02 | CRPD/SCO/2024-25/01
Download NotificationCRPD/SCO/2024-25/06 | CRPD/SCO/2024-25/05 | CRPD/SCO/2024-25/04 | CRPD/SCO/2024-25/03 | CRPD/SCO/2024-25/02 | CRPD/SCO/2024-25/01
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment