RRCAT Medical Centre Indore Recruitment 2025: राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र (RRCAT) में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र (RRCAT) मध्य प्रदेश द्वारा Consultants के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदक का चयन Consultants ( परामर्शदाता ) पदों पर किया जायेगा। Medical Centre में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। RRCAT में  वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे। RRCAT Medical Centre Indore Recruitment 2025 के अंतर्गत 11 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 22 मार्च 2025 से प्रारम्भ हो चुके है। इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

Salary (सैलरी)

पद का नामसैलरी
General Medicine (सामान्य चिकित्सा)76,392/-प्रति माह
Ophthalmology (नेत्र रोग)25,464/- प्रति माह
Psychiatry (मनोचिकित्सा)25,464/- प्रति माह
Cardiology/ Diabetology (कार्डियोलोजी/मधुमेह रोग)25,464/- प्रति माह
Dentist (दंत चिकित्सक)16,976/- प्रति माह
Orthopaedics (ऑर्थोपेडिक्स)16,976/- प्रति माह
Gynaecology (स्त्री रोग)16,976/-प्रति माह
Dermatology (त्वचा रोग)38,196/- प्रति माह
Paediatrics (बाल रोग)38,196/- प्रति माह
Physiotherapy (फिजियोथेरेपी)74,620/- प्रति माह

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

पद का नामयोग्यता
General Medicine (सामान्य चिकित्सा)एमडी/डीएनबी (मेडिसिन) 4 से 10 वर्ष के अनुभव के साथ।
Orthopaedics (ऑर्थोपेडिक्स)एमएस (ऑर्थोपेडिक्स) 4 से 10 वर्ष के अनुभव के साथ।
Ophthalmology (नेत्र रोग)डीओ/एमएस (नेत्र विज्ञान) के साथ 4 से 10 वर्ष का अनुभव।
Gynaecology (स्त्री रोग)एमएसओजी/डीएनबी (मेडिसिन) 4 से 10 वर्ष का अनुभव।
Psychiatry (मनोचिकित्सा)डीएम (मनोचिकित्सा) 4 से 10 वर्ष का अनुभव।
Dermatology (त्वचा रोग)एमडी/डीएनबी (त्वचाविज्ञान) 4 से 10 वर्ष के अनुभव के साथ।
Cardiology/ Diabetology (कार्डियोलोजी/मधुमेह रोग)एमडी/डीएम (कार्डियोलोजी)/डीएम (एंडोक्राइनोलॉजी) 4 से 10 वर्ष का अनुभव।
Paediatrics (बाल रोग)एमडी/डीएनबी (पीडियाट्रिक्स) 4 से 10 वर्ष के अनुभव के साथ।
Dentist (दंत चिकित्सक)एमडीएस (दंत चिकित्सा) 4 से 10 वर्ष का अनुभव।
Physiotherapy (फिजियोथेरेपी)बीपीटी/एमपीटी के साथ 9 वर्ष से अधिक का अनुभव।

Age Limit (आयुसीमा)

मध्‍यप्रदेश राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025  के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Application Fees (आवेदन फीस)

मध्‍यप्रदेश राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र भर्ती  के लिए आवेदन निशुल्क है।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

RRCAT Medical Centre Indore Recruitment 2025 में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। Interview के दिन आवेदन फार्म भर कर साथ ले जाना है। इंटरव्यू का स्थान : HBNI बिल्डिंग, RRCAT, इंदौर

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

  • विज्ञापन तिथि – 22 मार्च 2025
  • इंटरव्यू की तिथि – 26, 27 एवं 28 मार्च 2025
  • इंटरव्यू का समय – प्रातः 09:30 बजे (रिपोर्टिंग समय)

RRCAT Medical Centre Indore Recruitment 2025 के लिए कैसे आवेदन करें?

  • सबसे पहले आपको RRCAT की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrcat.gov.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Vacancy की लिंक दी गई है, उस पर क्लिक करें।
  •  आवेदन फॉर्म में पूछि गयी सभी जानकारी जैसे नाम, आयु, पता, श्रेणी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं योग्यता संबंधी जानकारी को ध्यान से भरें।
  •  अपने आवेदन फॉर्म पर अपना एक फोटो लगाए और आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को लगाए
  • और बताई गयी तारीख और समय पर इंटरव्यू के लिए पहुचें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment