RRB Paramedical Staff Recruitment 2024: रेलवे पेरामेडिकल स्टाफ भर्ती, 1376 पदों पर होगा चयन

RRB Paramedical Staff Recruitment 2024 का इन्जार कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी है। रेलवे द्वारा पेरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 1376 पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। RRB Paramedical Staff Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 17 अगस्त 2024 से प्रारम्भ हो चुके है। इस भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

RRB Paramedical Staff Recruitment 2024 Details

भारतीय रेलवे में पेरामेडिकल स्टाफ भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 21700 से 44900 रूपये सैलरी प्राप्त होगी। रेलवे पेरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 16 सितम्बर 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामप्रारंभिक वेतन (₹)01.01.2025 को आयुकुल रिक्तियां
डायटीशियन (लेवल 7)4490018-3605
नर्सिंग अधीक्षक4490020-43713
ऑडिओलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट3540021-3304
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट3540018-3607
डेंटल हाइजिनिस्ट3540018-3603
डायलिसिस तकनीशियन3540020-3626
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III3540018-36126
लैबोरेटरी अधीक्षक3540018-3607
परफ्यूज़निस्ट3540021-4302
फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड II3540018-3620
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट3540018-3602
कैथ लैबोरेटरी तकनीशियन3540018-3602
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड)2920020-38246
रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन2920018-3619
स्पीच थेरेपिस्ट2920018-3664
कार्डियक तकनीशियन2550018-3604
ऑप्टोमेट्रिस्ट2550018-3604
ईसीजी तकनीशियन2550018-3613
लैबोरेटरी सहायक ग्रेड II2170018-3694
फिल्ड वर्कर1990018-3319

शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
नर्सिंग सुपरिटेंडेंटबीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में 3 साल का कोर्स तथा रजिस्टर्ड नर्स का सर्टिफिकेट
कार्डियक तकनीशियनकार्डियोलॉजी लैब में डिप्लोमा
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्टक्लिनिकल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री
ईसीजी तकनीशियनईसीजी प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में प्रमाणपत्र/डिप्लोमा के साथ 1 वर्ष का अनुभव
फिल्ड वर्करबायोलॉजी विषय से 12th उत्तीर्ण
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड IIIबीएससी के साथ हैल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर का डिप्लोमा
लैबोरेटरी सहायक ग्रेड IIविज्ञान विषय से बारहवीं के साथ DMLT
परफ्यूज़निस्टबीएससी के साथ परफ्यूज़न टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड IIफिजियोथेरेपी में डिग्री
रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियनबारहवीं के साथ रेडियोग्राफी का डिप्लोमा
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड)फार्मेसी में डिप्लोमा
डायलिसिस तकनीशियनबीएससी के साथ हेमोडायलिसिस में डिप्लोमा
ऑप्टोमेट्रिस्टऑप्टोमेट्री से बीएससी
लैबोरेटरी अधीक्षकसम्बंधित विषय से बीएससी
डेंटल हाइजिनिस्टविज्ञान (जीव विज्ञान) से डिग्री और डेंटल हाइजीन में डिप्लोमा
डायटीशियन (लेवल 7)बीएससी के साथ डायटेटिक्स में पीजी डिप्लोमा
कैथ लैबोरेटरी तकनीशियनबीएससी के साथ कार्डियाटिक लैब में डिप्लोमा
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्टऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट में डिप्लोमा
ऑडिओलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्टBASLP में डिग्री
स्पीच थेरेपिस्टबीएससी के साथ ऑडियो और स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा

आवेदन शुल्क

वर्गएप्लीकेशन फीस
अनारक्षित, ईडब्लूएस और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए500/- रूपये
सभी वर्ग की महिला, एससी/एसटी/ दिव्यांग250/- रूपये
  • फीस रिफंड: प्रथम कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित होने के बाद आवेदकों को 200 से 400 रुपये फीस रिफंड कर दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि17 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि16 सितम्बर 2024
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि16 सितम्बर 2024
आवेदन फॉर्म में सुधार की तिथि30 अगस्त 2024 से 08 सितम्बर 2024

RRB Paramedical Staff Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले आपको रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन की लिंक दी गई है।
  • नोटिफिकेशन का अध्ययन करके योग्य आवेदक ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करके आवेदन करे।
  • पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद लॉगिन द्वारा आवेदन फॉर्म में अपनी समपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • इस तरह आप आसानी से RRB Paramedical Staff Recruitment 2024 फॉर्म भर सकते है।

महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन करेयहाँ क्लिक करे
नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment