RRB NTPC New Vacancy 2024: रेलवे एनटीपीसी में निकली 12th उत्तीर्ण आवेदकों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती

RRB NTPC New Vacancy 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा RRB NTPC का नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रेलवे NTPC नई भर्ती के तहत 3445 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। रेलवे द्वारा विज्ञापन क्रमांक 06/2024 दिनांक 20 सितम्बर 2024 को जारी किया गया है। बारहवीं उत्तीर्ण आवेदकों के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। RRB NTPC Vacancy 2024 के लिए योग्य आवेदक रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट http://indianrailways.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

RRB NTPC New Vacancy 2024

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा Non-Technical Popular Categories (NTPC) के तहत बारहवीं उत्तीर्ण आवेदकों के लिए 3445 पदों पर भर्ती निकाली गई है। निचे दिए गए टेबल में पद अनुसार पदों की संख्या दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामपद संख्या
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क2022
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट990
अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट361
ट्रैन क्लर्क72
कुल पद3445 पद

Railway RRB Wise NTPC Vacancy 2024

RRB नामयूआरईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल
RRB अहमदाबाद9123483216210
RRB अजमेर380714070571
RRB बेंगलुरु250516100460
RRB भोपाल300512060558
RRB भुवनेश्वर220513090756
RRB बिलासपुर5914442213152
RRB चंडीगढ़9726653623247
RRB चेन्नई9916312721194
RRB गोरखपुर5412251811120
RRB गुवाहाटी6920472613175
RRB जम्मू-श्रीनगर6511372311147
RRB कोलकाता20034956855452
RRB मालदा070003020012
RRB मुंबई2906918210355699
RRB मुजफ्फरपुर280718100568
RRB प्रयागराज25418355131389
RRB पटना050203030316
RRB रांची290820120776
RRB सिकंदराबाद420717160789
RRB सिलीगुड़ी170412060342
RRB तिरुवनंतपुरम4212251716112

Salary (सैलरी)

पद का नामसैलरी
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क₹ 21700/-
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट₹ 19900/-
अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट₹ 19900/-
ट्रैन क्लर्क₹ 19900/-

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

इस भर्ती के लिए आवेदक बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit (आयुसीमा)

RRB NTPC Bharti 2024 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

Application Fees (आवेदन फीस)

वर्गएप्लीकेशन फीस
अनारक्षित, ईडब्लूएस और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए500/- रूपये
सभी वर्ग की महिला, एससी/एसटी250/- रूपये
  • फीस रिफंड: प्रथम कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित होने के बाद आवेदकों को 200 से 400 रुपये फीस रिफंड कर दी जाएगी।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथि)

गतिविधियांतिथि
विज्ञापन जारी करने की तिथि20 सितम्बर 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि21 सितम्बर 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि20 अक्टूबर 2024
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि21 अक्टूबर 2024
आवेदन फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि01 नवंबर 2024

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

RRB NTPC Recruitment 2024 में आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। इसके बाद पद अनुसार कंप्यूटर आधारित एप्टीटुड टेस्ट या टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।

RRB NTPC 12th Level Vacancy 2024 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रेलवे एनटीपीसी भर्ती रजिस्ट्रेशन की लिंक दी गई है।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करे साथ ही लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment