RIE Bhopal Vacancy 2024: क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, वॉक-इन-इंटरव्यू

RIE Bhopal Vacancy 2024: क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (RIE) भोपाल द्वारा शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। RIE Bhopal Vacancy 2024 के तहत आवेदकों का चयन संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिए आवेदकों का चयन सीधे इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। Regional Institute of Education Bhopal द्वारा पद अनुसार इंटरव्यू की तिथि भी जारी कर दी गई है, जिसकी जानकारी इसी पोस्ट में आगे विस्तार से बताई गई है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन फॉर्म और दस्तावेज के साथ सीधे इंटरव्यू स्थल पर उपस्थित होना है।

RIE Bhopal Vacancy 2024 Notification

क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (Regional Institute of Education) भोपाल में संविदा आधार पर टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 27500 से 54000 रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी। RIE Bhopal Vacancy 2024 के अंतर्गत आवेदकों का चयन पीजीटी (कॉमर्स), लैब टेक्नीशियन, प्रोफेशनल असिस्टेंट, सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट और स्टोर कीपर ग्रेड 1 के पदों पर किया जायेगा। निचे पद अनुसार पदों की संख्या, पोस्टिंग स्थान और इंटरव्यू तिथि की जानकारी दी गई है, विभाग द्वारा पद एवं पदों की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामकुल पदइंटरव्यू तिथिपोस्टिंग का स्थान
पीजीटी (कॉमर्स)0109.12.2024 सुबह 09:30 बजे से 10:30 बजे तकDMS, RIE, भोपाल
लैब टेक्नीशियन0109.12.2024 सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तकRIE, भोपाल
प्रोफेशनल असिस्टेंट0109.12.2024 सुबह 02:30 बजे से 03:30 बजे तकRIE, भोपाल
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट0109.12.2024 सुबह 04:00 बजे से 05:00 बजे तकDMS, RIE, भोपाल
स्टोर कीपर ग्रेड 10210.12.2024 सुबह 09:30 बजे से 10:30 बजे तकRCPD, अहमदाबाद

Salary (सैलरी)

पद का नामसैलरी
पीजीटी (कॉमर्स)27500/- रूपये
लैब टेक्नीशियन, प्रोफेशनल असिस्टेंट54000/- रूपये
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट, स्टोर कीपर ग्रेड 144000/- रूपये

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
पीजीटी (कॉमर्स)सम्बंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड
लैब टेक्नीशियनमनोविज्ञान में MA
प्रोफेशनल असिस्टेंटM.Lib./ MLISc
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंटB.Lib./ BLISc
स्टोर कीपर ग्रेड 1किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ सम्बंधित क्षेत्र में 02 वर्ष का अनुभव

Age Limit (आयुसीमा)

पद अनुसार अधिकतम आयुसीमा की जानकारी टेबल में दी गई है। आवेदकों की आयुसीमा की गणना 01 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

पद का नामअधिकतम आयुसीमा
पीजीटी (कॉमर्स)40 वर्ष
लैब टेक्नीशियन30 वर्ष
प्रोफेशनल असिस्टेंट30 वर्ष
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट27 वर्ष
स्टोर कीपर ग्रेड 127 वर्ष
Latest Post
Indian Coast Guard Recruitment 2024
MPRRDA Vacancy 2024
MP Panchayat Sachiv Vacancy 2024

Application Fees (आवेदन फीस)

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल भर्ती में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)

क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल भर्ती 2024 के लिए आवेदकों को तय तिथि पर इंटरव्यू में शामिल होना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामइंटरव्यू तिथि
पीजीटी (कॉमर्स)09.12.2024 सुबह 09:30 बजे से 10:30 बजे तक
लैब टेक्नीशियन09.12.2024 सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक
प्रोफेशनल असिस्टेंट09.12.2024 सुबह 02:30 बजे से 03:30 बजे तक
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट09.12.2024 सुबह 04:00 बजे से 05:00 बजे तक
स्टोर कीपर ग्रेड 110.12.2024 सुबह 09:30 बजे से 10:30 बजे तक

RIE Bhopal Vacancy 2024 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको RIE Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट https://riebhopal.nic.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Notification टैब पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको इसी भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़कर अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर अपने दस्तावेजों के साथ विभाग के निचे दिए गए पते पर इंटरव्यू तिथि के दिन उपस्थित रहे।
  • इंटरव्यू का स्थान: Principal’s Office, Regional Institute of Education, Shyamala Hills, Bhopal-462001 (M.P.)

Important Links

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment