रेलवे द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट के पदों की संख्या बढ़ाकर 18799 कर दी गई है। अब पद बढ़ने के बाद यदि आप अपनी जोन को अपडेट करना चाहते है, तो रेलवे विभाग द्वारा 29 जुलाई से लिंक एक्टिवेट कर दी गई है। आवेदक फिर से जोन का चॉइस फिलिंग कर सकते है। Railway ALP Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 जनवरी से 19 फरवरी 2024 तक स्वीकार किया गए थे।
Railway ALP Recruitment 2024 Details
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 18799 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। इसमें जनरल केटेगरी के लिए 8149 पद, ओबीसी के लिए 4538 पद, EWS के लिए 1798 पद, एससी के लिए 2735 पद, और एसटी के लिए 1579 पद शामिल है। आईटीआई, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण आवेदकों ने इस भर्ती में भाग लिया है।
रेलवे लोको पायलट भर्ती में जोन अपडेट करने की लिंक एक्टिवेट
रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यदि आवेदक अपने जोन की प्राथमिकता में बदलाव करना है तो लॉगिन आईडी और पासवर्ड के द्वारा फॉर्म को अपडेट कर सकते है। योग्य आवेदक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार 29 जुलाई 2024 से 07 अगस्त 2024 तक कर सकते है।
रेलवे लोको पायलट भर्ती फॉर्म में जोन कैसे अपडेट करे?
- सबसे पहले रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर जोन में बदलाव करने की लिंक दी गई है।
- अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे।
- लॉगिन करने के पश्चात डैशबोर्ड में एप्लीकेशन स्टेटस चेक करे।
- यहाँ पर आपको आवेदन फॉर्म का स्टेटस दिखाई देगा।
- अब मॉडिफाइड आरआरबी पर क्लिक करके जोन प्रिफरेंस में चेंज करे।
महत्वपूर्ण लिंक
Change Zone/Preference | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Jai hind sir iam ex service men can i apply for this job if yes then plz send detail information how to eligible and qualification for this job