PGCIL Officer Trainee Recruitment 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) द्वारा ऑफिसर ट्रेनी के 73 पदों पर भर्ती के अधिसूचना जारी की गई है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड भर्ती के तहत आवेदकों का चयन पर्यावरण प्रबंधन, सामाजिक प्रबंधन, HR, CTUIL HR, और पीआर के पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक PGCIL की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.powergrid.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 04 दिसंबर 2024 से प्रारम्भ हो चुके है। PGCIL Officer Trainee Recruitment 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
PGCIL Officer Trainee Recruitment 2024 Details
पद का नाम
पद संख्या
ऑफिसर ट्रेनी (पर्यावरण प्रबंधन)
14
ऑफिसर ट्रेनी (सामाजिक प्रबंधन)
15
ऑफिसर ट्रेनी (HR)
35
ऑफिसर ट्रेनी (CTUIL HR)
02
ऑफिसर ट्रेनी (पीआर)
07
कुल पद
73 पद
सैलरी
इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार को 40000 से 140000 रूपये तक प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी।
मास्टर डिग्री (पर्यावरण विज्ञान/प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन/पर्यावरण इंजीनियरिंग) + UGC NET दिसंबर 2024
सामाजिक प्रबंधन
मास्टर डिग्री (सामाजिक कार्य) प्रथम श्रेणी + UGC NET दिसंबर 2024
HR (पावर ग्रिड)
मास्टर डिग्री/डिप्लोमा/MBA (HR/कार्मिक प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/सामाजिक कार्य) 60% अंक + UGC NET दिसंबर 2024
HR (CTUIL)
मास्टर डिग्री/डिप्लोमा/MBA (HR/कार्मिक प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/सामाजिक कार्य) 60% अंक + UGC NET दिसंबर 2024
पीआर
पीजी डिग्री/डिप्लोमा (मास कम्युनिकेशन/पब्लिक रिलेशन/जर्नलिज्म) बैचलर डिग्री 60% अंक + UGC NET दिसंबर 2024
आयुसीमा
PGCIL Officer Trainee Recruitment 2024के लिए 24 दिसंबर 2024 को आवेदक की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। शासन के अनुसार आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।