NIMHR Recruitment 2025: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान में निकली विभिन्‍न पदों पर भर्ती

NIMHR Recruitment 2025: मध्य प्रदेश राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (NIMHR) द्वारा संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 11 पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदको को अपने आवेदन फॉर्म 19 जनवरी 2025 तक विभाग के पते पर भेजना है। इस भर्ती में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। आगे इस भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है।

NIMHR Recruitment 2025 Notification Details

मध्य प्रदेश राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (NIMHR) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। NIMHR Recruitment 2025 में चयनित आवेदकों को 30 हजार से 75 हजार रूपये तक सैलरी प्रदान की जाएगी। योग्य आवेदक अपने आवेदन फॉर्म विभाग के पते Director, National Institute of Mental Health Rehabilitation, Bhopal-Indore Highway, Sherpur Sehore MP – 466001 पर भेज सकते है। पद संख्या अनुसार पदों की जानकारी निचे टेबल में दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पदपद संख्यासैलरी
सहायक प्रोफेसर (CCCG)01₹ 75,000/-
व्याख्याता (पुनर्वास/क्लिनिकल साइकोलॉजी)01₹ 60,000/-
व्यावसायिक प्रशिक्षक01₹ 45,000/-
मास्टर ट्रेनर (बधिर)01₹ 45,000/-
संपत्ति और रखरखाव अधिकारी01₹ 40,000/-
ऑक्यूपेशनल थेरपिस्ट01₹ 40,000/-
डेमोंस्ट्रेटर (CCCG)01₹ 35,000/-
पर्यवेक्षक (DCBR)01₹ 35,000/-
तकनीकी सहायक01₹ 30,000/-
आवासीय सहायक वार्डन02 (1 पुरुष, 1 महिला)₹ 30,000/-

शैक्षणिक योग्यता

पदयोग्यता
सहायक प्रोफेसर (CCCG)B.Ed. SE(ID) के साथ 5 वर्ष का अनुभव या M.Ed. SE(ID) के साथ 3 वर्ष का अनुभव। RCI से पंजीकृत होना अनिवार्य।
व्याख्याता (पुनर्वास/क्लिनिकल साइकोलॉजी)RCI मान्यता प्राप्त M.Phil पुनर्वास/क्लिनिकल साइकोलॉजी में।
व्यावसायिक प्रशिक्षकहाई स्कूल पास, संबंधित डिप्लोमा, न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव। RCI पंजीकरण अनिवार्य।
मास्टर ट्रेनर (बधिर)स्नातक + C स्तर/DTISL प्रमाणपत्र, 3 वर्ष का अनुभव।
संपत्ति और रखरखाव अधिकारीसिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.E., संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव।
ऑक्यूपेशनल थेरपिस्टऑक्यूपेशनल थेरपी में स्नातक, 2 वर्ष का अनुभव। संबंधित परिषद से पंजीकृत।
डेमोंस्ट्रेटर (CCCG)विशेष शिक्षा या किसी विकलांगता क्षेत्र में डिप्लोमा या B.Ed. SE(ID) के साथ 1-2 वर्ष का अनुभव। RCI पंजीकरण अनिवार्य।
पर्यवेक्षक (DCBR)विकलांगता या सामाजिक विज्ञान में मास्टर डिग्री। विशेष शिक्षा में डिप्लोमा/डिग्री। 3 वर्ष का अनुभव।
तकनीकी सहायकआईटी/कंप्यूटर साइंस में बी.टेक या मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स। 2 वर्ष का अनुभव।
आवासीय सहायक वार्डनस्नातक + हाउस कीपिंग/एस्टेट मैनेजमेंट/सार्वजनिक संबंध में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र। 3 वर्ष का अनुभव।

आयुसीमा

NIMHR Recruitment 2025 के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

लेटेस्ट पोस्ट
AIIMS Bhopal Recruitment
MP Bijli Vibhag Recruitment 2025
मध्य प्रदेश राज्य सुचना आयोग भर्ती 2025

महत्वपूर्ण तिथि

योग्य आवेदक अपने आवेदन फॉर्म विभाग के पते पर 19 जनवरी 2025 तक भेज सकते है। विभाग द्वारा इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Director, National Institute of Mental Health Rehabilitation, Bhopal-Indore Highway, Sherpur Sehore MP – 466001

आवेदन फीस

NIMHR Recruitment 2025 के लिए आवेदन निशुल्क है।

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मध्य प्रदेश राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

योग्य आवेदको को अपने आवेदन फॉर्म और दस्तावेज अंतिम तिथि के पूर्व विभाग के पते Director, National Institute of Mental Health Rehabilitation, Bhopal-Indore Highway, Sherpur Sehore MP – 466001 पर भेजना है। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक निचे दी गई है।

महत्वपूर्ण लिंक

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment