NICL AO Recruitment 2024: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भर्ती, 274 पदों पर होगा आवेदकों का चयन

NICL AO Recruitment 2024: नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) में ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट्स एण्ड स्पेशलिस्ट्स) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। NICL द्वारा जर्नलिस्ट, फाइनेंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) और हिंदी (राजभाषा) ऑफ़िसर जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए NICL AO 2024 Notification जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 274 पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक NICL की ऑफिसियल वेबसाइट https://nationalinsurance.nic.co.in/ की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 02 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक भरे जायेंगे। NICL AO Vacancy 2024 से जुडी अधिक जानकारी आगे शेयर की गई है।

NICL AO Recruitment 2024 Overview

कंपनी का नामनेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
पद का नामप्रशासनिक अधिकारी (सामान्यज्ञानी और विशेषज्ञ, स्केल-I)
कुल पद274 पद
भर्ती प्रकारबैंक नौकरी
सैलरी85000/- रूपये
आवेदन तिथि02 जनवरी से 22 जनवरी, 2024
चयन प्रक्रिया
Stage-1प्रीलिम्स लिखित परीक्षा
Stage-2मुख्य लिखित परीक्षा
Stage-3साक्षात्कार
Stage-4दस्तावेज़ सत्यापन
Stage-5मेडिकल परीक्षा
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.nationalinsurance.nic.co.in

NICL AO Recruitment 2024 Details in Hindi

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भर्ती 2024 के लिए Administrative Officers (Scale 1) पद की जानकारी, पद संख्या और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी निचे टेबल में दी गई है। आवेदक 01 दिसंबर 2023 से पहले या इस तिथि तक शैक्षणिक योग्यता धारी होना चाहिए। NICL AO Recruitment 2024 में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। आइये पोस्ट के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देख लेते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पदपद संख्याशैक्षणिक योग्यता
जर्नलिस्ट132किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन / मास्टर डिग्री। यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 60% अंक, (एससी/एसटी के लिए 55%)।
डॉक्टर (एमबीबीएस)28एमबीबीएस/एमडी/एमएस या पीजी मेडिकल डिग्री।
ऑटोमोबाइल इंजीनियर20ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई / बी.टेक / एमई / एम.टेक (ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन) सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस 60% अंक (एससी / एसटी के लिए 55%)।
लीगल20कानून में स्नातक / मास्टर डिग्री 60% अंकों के साथ (एससी / एसटी के लिए 55%)।
फाइनेंस40चार्टर्ड अकाउंटेंट आईसीएआई/आईसीडब्ल्यूए या बी.कॉम / एम.कॉम 60% अंकों के साथ (एससी / एसटी के लिए 55%)।
बीमांकिक02सांख्यिकी / गणित / बीमांकिक विज्ञान में स्नातक / मास्टर डिग्री 60% अंक (एससी / एसटी 55% अंक)।
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी)20आईटी या कंप्यूटर विज्ञान में बीई / बी.टेक / एमई / एम.टेक या एमसीए।
यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस 60% अंक (एससी / एसटी के लिए 55%)।
हिंदी (राजभाषा) ऑफ़िसर22हिंदी में मास्टर डिग्री या हिंदी के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या मास्टर डिग्री हिंदी या अंग्रेजी के अलावा किसी भी विषय में हिंदी माध्यम और अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक या परीक्षा का माध्यम।
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 60% अंक (एससी/एसटी के लिए 55%)।

NICL AO Bharti 2024: सैलरी

NICL AO Notification 2024 के अनुसार इस भर्ती में चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 85000/- रूपये सैलरी दी जाएगी।

NICL AO Recruitment 2024: आयुसीमा

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 12 दिसंबर 2023 के आधार पर की जाएगी। NICL द्वारा आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

Latest Post
MP CGHS Recruitment 2024
MP JNKVV Vacancy 2024
Post Office Recruitment 2024
MP Jila Panchayat Vacancy 2024

NICL AO Bharti 2024: महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि02/01/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि02/01/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि22/01/2024
ऑनलाइन आवेदन फीस भरने की अंतिम तिथि22/01/2024

NICL AO 2024: आवेदन फीस

NICL AO Notification 2024 के अनुसार जनरल/ ओबीसी/ EWS केटेगरी के आवेदकों को 1000 रूपये ऑनलाइन आवेदन फीस भुगतान करना होगा और SC/ST/PH केटेगरी के आवेदकों को 250 रूपये ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। आवेदक इस आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते है।

NICL AO Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

NICL AO Recruitment Notification 2024 के तहत Generalists and Specialist disciplines के लिए आवेदक का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, साक्षात्‍कार, और दस्तावेज़ सत्यापन के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NICL AO Prelims Exam Pattern 2024

विषय का नामकुल प्रश्नकुल अंकसमय
English Language303020 minutes
Reasoning Ability353520 minutes
Quantitative Aptitude353520 minutes
कुल10010060 minutes

NICL AO Mains Exam Pattern 2024 (Generalist)

विषय का नामकुल प्रश्नकुल अंकसमय
Reasoning Ability505040 minutes
English Language505040 minutes
General Awareness505030 minutes
Computer Knowledge505030 minutes
Quantitative Aptitude505040 minutes
कुल250250180 minutes

NICL AO Mains Exam Pattern 2024 (Specialist)

विषय का नामकुल प्रश्नकुल अंकसमय
Reasoning Ability404035 minutes
English Language404030 minutes
General Awareness404020 minutes
Computer Knowledge404025 minutes
Quantitative Aptitude404035 minutes
In the Special stream,
an additional test to assess technical & professional knowledge in relevant discipline
5010035 minutes
कुल250250180 minutes

Process to apply for NICL AO Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको National Insurance Company Limited (NICL) की ऑफिसियल वेबसाइट https://nationalinsurance.nic.co.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment सेक्शन में NICL AO 2024 लिंक पर क्लिक करे।
  • अब NICL AO Recruitment Notification 2024 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें।
  • यदि आप इस भर्ती के लिए योग्य है तो NICL AO Apply Online 2024 लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा, इसमें पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरे।
  • इसके पश्चात आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करे।
  • अंत में आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करना है।
  • इस तरह आप आसानी से NICL AO Application Form 2024 भर सकते है। महत्वपूर्ण लिंक की जानकारी निचे दी गई है।

NICL AO Bharti 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply Online
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment