NIACL Assistant Vacancy 2024: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भर्ती, आवेदन प्रक्रिया, आयुसीमा और सैलरी की पूरी जानकारी

NIACL Assistant Vacancy 2024: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) द्वारा NIACL Assistant Vacancy 2024 के सम्बन्ध में ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन असिस्टेंट के 500 पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भर्ती के लिए NIACL की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.newindia.co.in/portal/ के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 17 दिसंबर 2024 से स्वीकार किये जा रहे है। NIACL Assistant Vacancy 2024 से जुडी अधिक जानकारी आगे दी गई है।

NIACL Assistant Vacancy 2024 Details in Hindi

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट500 पदइस भर्ती के लिए आवेदक ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही आवेदक को क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

NIACL Assistant Category Wise Vacancy 2024

यहाँ दी गई जानकारी को तालिका के रूप में हिंदी में व्यवस्थित किया गया है:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पोस्ट का नामभाषासामान्यईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल
उत्तर प्रदेशहिंदी17240124
उत्तराखंडहिंदी202004
छत्तीसगढ़हिंदी13220320
दिल्लीहिंदी6103212
बिहारहिंदी110002
हरियाणाहिंदी410005
हिमाचल प्रदेशहिंदी100102
झारखंडहिंदी100012
मध्य प्रदेशहिंदी184081040
अंडमान और निकोबार द्वीपहिंदी/अंग्रेज़ी101002
आंध्र प्रदेशतेलुगु4103210
अरुणाचल प्रदेशअंग्रेज़ी100012
असमअसमिया410016
चंडीगढ़हिंदी/पंजाबी212005
गोवाकोंकणी512008
गुजरातगुजराती22596850
जम्मू और कश्मीरहिंदी/उर्दू300014
कर्नाटककन्नड़205512850
केरलमलयालम214311140
महाराष्ट्रमराठी62111238105
मणिपुरमणिपुरी100001
मेघालयखासी/गारो100001
मिज़ोरममिज़ो200002
नागालैंडअंग्रेज़ी100001
ओडिशाउड़िया4103210
पुदुचेरीतमिल200002
पंजाबपंजाबी6116014
राजस्थानहिंदी6242115
सिक्किमअंग्रेज़ी/नेपाली100001
तमिलनाडुतमिल20479040
तेलंगानातेलुगु/उर्दू4131110
पश्चिम बंगालबांग्ला4123010

सैलरी

NIACL Assistant Recruitment 2024 Notification के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 40000/- रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी।

आयुसीमा

NIACL Assistant Vacancy 2024 के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 दिसंबर 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि17/12/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि17/12/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि01/01/2025
फेज 1 परीक्षा तिथि27/01/2025
फेज 2 परीक्षा तिथि02/03/2025

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए जनरल/ ओबीसी और EWS केटेगरी के आवेदकों को 850 रूपये ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा तथा SC/ST/PH केटेगरी के आवेदकों को 100 रूपये ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

NIACL Assistant Notification 2024 के तहत आवेदक का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और लोकल भाषाटेस्ट के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Process to apply for NIACL Assistant Vacancy 2024?

  • सबसे पहले आपको NIACL की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.newindia.co.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Recruitment टेब में Assistant Recruitment Exercise 2024 पर क्लिक करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके निचे दिए दी गई Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment