NCSM Recruitment 2024: राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, आयु सिमा 45 वर्ष

राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (NCSM) ने विभिन्न पदों पर NCSM भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक NCSM Recruitment 2024 Notification जारी किया है। जारी एनसीएसएम भर्ती अधिसूचना 2024 के अनुसार National Council of Science Museums ने कार्यालय सहायक ग्रेड-I, क्यूरेटर ‘ई’ एवं क्यूरेटर ‘बी’ के पदों पर भर्ती निकली है। राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार NCSM Office Assistant Recruitment एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए NCSM आवेदन अंतिम तिथि 05 जुलाई 2024 तक नेशनल कॉउन्सिल ऑफ़ साइंस की ऑफिसियल वेबसाइट https://ncsm.gov.in/ के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

NCSM पदों की संख्या 2024

पद का नामपदों की संख्याआयु सीमा
क्यूरेटर ‘ई’ (भौतिकी/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस)01 पद45 वर्ष
क्यूरेटर ‘बी’ (भौतिकी/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस)09 पद35 वर्ष
कार्यालय सहायक ग्रेड-I07 पद30 वर्ष

NCSM भर्ती 2024 में वर्गवार पदों की संख्या

पद का नामसामान्यईडब्लूएसएससीएसटीओबीसीकुल पदों की संख्या
क्यूरेटर ‘ई’100001
क्यूरेटर ‘बी’061119
कार्यालय सहायक411017

NCSM Bharti 2024 शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव
Curator ‘E’
[Physics/Mechanical/
Electronics/
Computer Science]
प्रथम श्रेणी में एम.एससी/बी.ई/बी.टेक साथ ही 13 वर्ष का अनुभव

या एम.टेक/एम.ई/एम.एस (इंजीनियरिंग)/पीएच.डी (विज्ञान) साथ ही 11 वर्ष का अनुभव

या पीएच.डी (इंजीनियरिंग) और 9 वर्ष का अनुभव
Curator ‘B’
[Physics/Mechanical/
Electronics/
Computer Science]
प्रथम श्रेणी में एम.एससी/बी.ई या बी.टेक साथ ही 1 वर्ष का अनुभव

या प्रथम श्रेणी में एम.एससी/बी.ई या बी.टेक और एम.एस/एम.टेक विज्ञान संचार में (एम.एससी/बी.ई/बी.टेक के बाद)

या एम.टेक/एम.ई/एम.एस (इंजीनियरिंग)/पीएच.डी (विज्ञान)/पीएच.डी (इंजीनियरिंग)
Office Assistant Gr. Iमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ05 जून 2024
NCSM आवेदन अंतिम तिथि05 जुलाई 2024
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि05 जुलाई 2024

NCSM Recruitment 2024 के आवेदन शुल्क

वर्गक्यूरेटर ‘ई’क्यूरेटर ‘बी’कार्यालय सहायक
सामान्य / ओबीसी /ईडब्लूएस₹1770.00₹1770.00₹1180.00
महिला उम्मीदवार/ एससी /एसटी /पीडब्लूडी / भूतपूर्व सैनिक0/-0/-0/-

NCSM Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

उम्मदीवारों को NCSM भर्ती 2024 के लिए NCSM Curator ‘B’ Bharti, NCSM Curator ‘E’ Bharti और NCSM Office Assistant Bharti के लिए एनसीएसएम की वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। NCSM Bharti Apply Online 2024 की जानकारी चरणबद्ध तरीके से यहाँ दी गयी है:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  1. उम्मीदवार राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (NCSM) की वेबसाइट https://ncsm.gov.in/ पर जाए।
  2. NCSM नौकरी आवेदन प्रक्रिया के लिए होम पेज पर “Notice>Recruitment> Careers Details” पर क्लिक करे।
  3. यहाँ पर आवेदन करने के लिए “APPLY ONLINE FOR CURATOR B, CURATOR E, OA GR.-I” के लिंक दिए गए है।
  4. जिस पद के लिए आवेदन करना है उस लिंक पर क्लिक करे।
  5. आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी महत्तपूर्ण जानकरी दर्ज करे।
  6. रंगीन फोटो और हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज़ों की स्वप्रमाणित स्कैन प्रतियाँ उपलोड करे।
  7. यदि लागू हो तो आवेदन शुल्क जमा करे और फॉर्म सबमिट कर दे।
  8. आवेदन फॉर्म की एक प्रति अपने पास संभालकर रखे।

NCSM भर्ती 2024 के लिए महत्तपूर्ण लिंक्स

Apply OnlineCURATOR B | CURATOR E | Office Assistant GR.-I
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment