NCCS Recruitment 2024: राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

NCCS Jobs 2024: राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र (NCCS) ने विभिन्न पदों पर NCCS Recruitment 2024 के लिए अधिसूचना जारी की है। NCCS Job Notification 2024 के अनुसार रिसर्च एसोसिएट और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों की भर्ती के लिए यह भर्ती की जा रही है। जो भी इक्छुक एवं योग्य उम्मदीवार इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते है वो 11 जून 2024 एवं 12 जून 2024 को होने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते है। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए NCCS की आधिकारिक वेबसाइट nccs.res.in पर उपलब्ध अधिसूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

NCCS Vacancy Details : पदों की संख्या

NCCS Vacancy Details 2024: राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र (NCCS) में रिसर्च एसोसिएट और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के कुल 08 पदों पर भर्ती निकली गयी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद नामपदों की संख्यावेतनमान
रिसर्च एसोसिएट – I02 पद₹47,000/-
प्रोजेक्ट एसोसिएट – II02 पद₹28,000/- से ₹35,000/- + HRA
प्रोजेक्ट एसोसिएट – I03 पद₹25,000/- से ₹31,000/- + HRA
प्रोजेक्ट असिस्टेंट01 पद₹20,000/- + HRA

आयु सीमा (Age Limit)

NCCS Recruitment Age Limit: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मदीवारों को अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गयी है।

NCCS Project Associate / Assistant Eligibility शैक्षणिक योग्यता

NCCS भर्ती 2024 में हर पद के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है। शैक्षणिक योग्यता की सम्पूर्ण जानकरी के लिए कृपया NCCS Job Notification 2024 का अवलोकन करे।

Research Associateउम्मीदवार के पास Ph.D., MD, MS, MDS या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
Project Associate (II)उम्मीदवार के पास प्राकृतिक या कृषि विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट, MVSc, इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी / मेडिसिन में ग्रेजुएट या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
Project Associate (I)उम्मीदवार के पास Ph.D., MD, MS, MDS या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
Project Assistantउम्मीदवार के पास B.Sc या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती प्रक्रिया में NCCS Job Selection Process में उम्मदीवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (NCCS Recruitment Important Dates)

NCCS 2024 Job Openings के लिए उम्मदीवारों को ऑफलाइन आवेदन करना है इसके लिए उम्मदीवारों को NCCS Walk-In Interview 2024 के समय ही अपना आवेदन फॉर्म और जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना है। उम्मदीवारों को NCCS Walk-In Interview Details निचे दी गयी है:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि11 जून 2024 और 12 जून 2024
इंटरव्यू का समयसुबह 9:30 बजे
इंटरव्यू का स्थानराष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र, NCCS परिसर, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय परिसर, गणेशखिंड रोड, पुणे – 411007, महाराष्ट्र, भारत

NCCS Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार NCCS Pune Job Application Process के लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करे:

  • इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मदीवारो को ऑफलाइन आवेदन करना है।
  • निचे दिए गए NCCS Recruitment Notification 2024 का अच्छे से अवलोकन करे।
  • नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकले और फॉर्म को भरे।
  • फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगाए।
  • वॉक-इन इंटरव्यू के समय फॉर्म और सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपने साथ ले जाए।
  • पता: राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र, NCCS परिसर, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय परिसर, गणेशखिंड रोड, पुणे – 411007, महाराष्ट्र, भारत।

महत्तपूर्ण लिंक्स

NCCS Job Application Formयहाँ क्लिक करे
NCCS Job Notification 2024यहाँ क्लिक करे
Corrigendum – Date of Walk In Interviewयहाँ क्लिक करे
NCCS Official Websiteयहाँ क्लिक करे

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment