NAVY Trade Apprentice Recruitment 2023: इंडियन नेवी में ट्रेड अपरेंटिस के 275 पदों पर भर्ती निकली है। इस अपरेंटिस भर्ती के लिए आईटीआई क्वालिफाइड भारतीय आवेदक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। योग्य आवेदक इंडियन नेवी की ऑफिसियल वेबसाइट https://indiannavy.nic.in/ के माध्यम से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 नवंबर 2023 से 01 जनवरी 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। NAVY Trade Apprentice Bharti के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
NAVY Trade Apprentice Recruitment 2023 Details
NAVY Trade Apprentice Recruitment Qualification (योग्यता)
आवेदक ने दसवीं कक्षा 50% अंको के साथ उत्तीर्ण की हो साथ ही 65% अंको के साथ सम्बंधित ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT) उत्तीर्ण की हो।
NAVY Trade Apprentice Vacancy Age Limit
NAVY Trade Apprentice Recruitment Important Dates (महत्वपूर्ण तिथि)
NAVY Trade Apprentice Bharti Application Fees (आवेदन फीस)
NAVY Trade Apprentice Vacancy Selection Process (चयन प्रक्रिया)
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
NAVY Trade Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले आवेदक को अपरेंटिस पोर्टल http://www.apprenticeshipindia.org/ पर अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
- रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करके पोर्टल पर अपनी जानकारी भरे। अब Apprenticeship Opportunities पर क्लिक करे और सर्च बाय इस्टैब्लिशमेंट नाम में “NAVAL DOCKYARD” (Establishment ID: E08152800002) सर्च करे और APPLY पर क्लिक करे।
- अब अपनी अपरेंटिस प्रोफाइल का प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब Official Notification से हॉल टिकट की दो कॉपी प्रिंट करके पासपोर्ट साइज फोटो पेस्ट करके, बॉल पॉइंट पेन से भरे।
- अब अपरेंटिस प्रोफाइल, दो मूल प्रवेश पत्र और अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को निचे दिए गए पते पर भेजना है। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन को अवश्य चेक करे।
- आवेदन फॉर्म भेजने का पता: “The Officer-in-Charge (for Apprenticeship), Naval Dockyard Apprentices School, VM Naval Base S.O., P.O., Visakhapatnam – 530 014, Andhra Pradesh”
Mere pas iti nhi he kya 12 th se form bhar sakta he 🙏🙏