NAVY Trade Apprentice Recruitment 2023: भारतीय नेवी अपरेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 275 पदों पर होगा चयन

NAVY Trade Apprentice Recruitment 2023: इंडियन नेवी में ट्रेड अपरेंटिस के 275 पदों पर भर्ती निकली है। इस अपरेंटिस भर्ती के लिए आईटीआई क्वालिफाइड भारतीय आवेदक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। योग्य आवेदक इंडियन नेवी की ऑफिसियल वेबसाइट https://indiannavy.nic.in/ के माध्यम से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 नवंबर 2023 से 01 जनवरी 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। NAVY Trade Apprentice Bharti के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

NAVY Trade Apprentice Recruitment 2023 Details

इंडियन नेवी में ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के तहत इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, पेंटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक जैसी विभिन्न ट्रेड से अपरेंटिस के लिए आवेदक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। अप्रेंटिसशिप का आयोजन Dockyard Apprentices School, Visakhapatnam, [DAS (Vzg)] में किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
NAVY Trade Apprentice Vacancy 2023

NAVY Trade Apprentice Recruitment Qualification (योग्यता)

आवेदक ने दसवीं कक्षा 50% अंको के साथ उत्तीर्ण की हो साथ ही 65% अंको के साथ सम्बंधित ट्रेड से आईटीआई (NCVT/SCVT) उत्तीर्ण की हो।

NAVY Trade Apprentice Vacancy Age Limit

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा अधिकतम आयुसीमा को लेकर कोई बाध्यता नहीं है।

  • Minimum Age Limit: 14 Years
Latest Post
BHEL Bhopal Apprentice Recruitment 2023
PGCIL Officer Trainee Recruitment 2023
SAIL Technician Recruitment 2023

NAVY Trade Apprentice Recruitment Important Dates (महत्वपूर्ण तिथि)

विज्ञापन जारी करने की तिथि20/11/2023
आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि20/11/2023
आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि01/01/2024
परीक्षा तिथि28/02/2024
रिजल्ट घोषित करने की तिथि02/03/2024
इंटरव्यू तिथि05-08 मार्च 2024
इंटरव्यू रिजल्ट14 मार्च 2024
मेडिकल परीक्षा16 मार्च 2024

NAVY Trade Apprentice Bharti Application Fees (आवेदन फीस)

सभी वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है।

NAVY Trade Apprentice Vacancy Selection Process (चयन प्रक्रिया)

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NAVY Trade Apprentice Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आवेदक को अपरेंटिस पोर्टल http://www.apprenticeshipindia.org/ पर अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करके पोर्टल पर अपनी जानकारी भरे। अब Apprenticeship Opportunities पर क्लिक करे और सर्च बाय इस्टैब्लिशमेंट नाम में “NAVAL DOCKYARD” (Establishment ID: E08152800002) सर्च करे और APPLY पर क्लिक करे।
  • अब अपनी अपरेंटिस प्रोफाइल का प्रिंटआउट निकाल लें।
  • अब Official Notification से हॉल टिकट की दो कॉपी प्रिंट करके पासपोर्ट साइज फोटो पेस्ट करके, बॉल पॉइंट पेन से भरे।
  • अब अपरेंटिस प्रोफाइल, दो मूल प्रवेश पत्र और अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को निचे दिए गए पते पर भेजना है। अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन को अवश्य चेक करे।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: “The Officer-in-Charge (for Apprenticeship), Naval Dockyard Apprentices School, VM Naval Base S.O., P.O., Visakhapatnam – 530 014, Andhra Pradesh”

NAVY Trade Apprentice Bharti Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Official Notification
Official Website

NAVY Trade Apprentice Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: NAVY Trade Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans: 01 जनवरी 2024

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

1 thought on “NAVY Trade Apprentice Recruitment 2023: भारतीय नेवी अपरेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 275 पदों पर होगा चयन”

Leave a Comment