MPSCU Recruitment 2025: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल भर्ती

MPSCU Recruitment 2025: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन फसल उत्पादन विशेषज्ञ, कृषि विपणन/मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण विशेषज्ञ, सामाजिक सशक्तिकरण विशेषज्ञ और विधि/लेखा विशेषज्ञ के पदों पर किया जायेगा। चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 50000 रूपये सैलरी प्रदन की जाएगी। योग्य आवेदक MPSCU की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

MPSCU Recruitment 2025 Details

पद का नामशैक्षणिक योग्यताअनुभवकार्य क्षेत्र
फसल उत्पादन विशेषज्ञ (Crop Husbandry Expert)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि स्नातकन्यूनतम 5 वर्षफसल उत्पादन तकनीक, बड़े किसान समूहों/एफपीओ के साथ कार्य, तकनीकी ज्ञान
कृषि विपणन/मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण विशेषज्ञ (Agri Marketing/Value Addition/Processing Expert)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से MBA (एग्री बिजनेस मैनेजमेंट) या समकक्षन्यूनतम 3 वर्षकृषि व्यापार, मूल्य शृंखला विकास, एफ.पी.ओ. के साथ कार्य
सामाजिक सशक्तिकरण विशेषज्ञ (Social Mobilization Expert)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रामीण विकास/सामाजिक कार्य में स्नातकन्यूनतम 5 वर्षकिसान समूहों का सशक्तिकरण, गांव स्तरीय बैठकें
सूचना प्रौद्योगिकी/प्रबंध सूचना प्रणाली विशेषज्ञ (IT/MIS Expert)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.टेक/बी.सी.ए. या समकक्षन्यूनतम 3 वर्षआई.टी. से संबंधित कार्य, सॉफ्टवेयर विकास
विधि/लेखा विशेषज्ञ (Law/Accounts Expert)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम/सी.ए./सी.एस.न्यूनतम 5 वर्षलेखांकन, ऑडिट, वैधानिक अनुपालन

सैलरी

MPSCU Recruitment 2025 में चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 50000/- सैलरी प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आयुसीमा

MPSCU Recruitment 2025 के लिए आवेदकों की आयु 21 से 50 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

लेटेस्ट पोस्ट
MP Sachiv Recruitment 2025
Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2025
RRB Railway Recruitment 2025

महत्वपूर्ण तिथि

MPSCU Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 है।

आवेदन शुल्क

सभी आवेदकों को 590/- रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। मेरिट बनाने के बाद इंटरव्यू के लिए शीर्ष 3 आवेदकों को बुलाया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामशैक्षणिक योग्यताअनुभवअन्य योग्यतायोग (कुल अंक)
फसल उत्पादन विशेषज्ञ (Crop Husbandry Experts)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि स्नातक (10 अंक), स्नातकोत्तर/डिप्लोमा (5 अंक), पीएचडी (5 अंक)5 वर्ष अनुभव (10 अंक), प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष (1 अंक, अधिकतम 3 अंक), एफ.पी.ओ. और बड़े किसान समूहों के साथ 5 वर्ष (2 अंक)फसल उत्पादन तकनीक, तकनीकी हस्तक्षेप (5 अंक)40
कृषि विपणन/मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण विशेषज्ञ (Agri Marketing/Value Addition/Processing Experts)MBA (एग्री बिजनेस मैनेजमेंट) या समकक्ष (10 अंक), स्नातकोत्तर/डिप्लोमा (5 अंक), पीएचडी (5 अंक)3 वर्ष अनुभव (10 अंक), प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष (1 अंक, अधिकतम 3 अंक), एफ.पी.ओ. और बड़े किसान समूहों के साथ 3 वर्ष (2 अंक)कृषि व्यवसाय, कृषि विपणन, मूल्य शृंखला विकास (5 अंक)40
सामाजिक सशक्तिकरण विशेषज्ञ (Social Mobilization Experts)ग्रामीण विकास/सामाजिक कार्य में स्नातक (10 अंक), स्नातकोत्तर/डिप्लोमा (5 अंक), पीएचडी (5 अंक)5 वर्ष अनुभव (10 अंक), प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष (1 अंक, अधिकतम 3 अंक), किसान समूहों को संगठित करने व ग्राम स्तर की बैठकें आयोजित करने पर 5 वर्ष (2 अंक)ग्रामीण विकास/सामाजिक कार्य में डिप्लोमा (5 अंक)40
सूचना प्रौद्योगिकी/प्रबंध सूचना प्रणाली विशेषज्ञ (IT/MIS Experts)बी.टेक/बी.सी.ए. या समकक्ष (10 अंक), स्नातकोत्तर/डिप्लोमा (5 अंक), पीएचडी (5 अंक)3 वर्ष अनुभव (10 अंक), प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष (1 अंक, अधिकतम 3 अंक), आईटी से संबंधित कार्यों और सॉफ्टवेयर विकास पर 3 वर्ष (2 अंक)सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा, कंप्यूटर प्रोग्रामर/सॉफ्टवेयर डेवलपर/डाटा एनालिस्ट (5 अंक)40
विधि/लेखा विशेषज्ञ (Law/Accounts Experts)बी.कॉम (10 अंक), एम.कॉम/एल.एल.बी. (5-5 अंक)5 वर्ष अनुभव (10 अंक), प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष (1 अंक, अधिकतम 3 अंक), लेखांकन, वैधानिक अनुपालन, कानूनी मामलों में 5 वर्ष (2 अंक)सी.ए./सी.एस./एल.एल.एम. (5 अंक)40

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे?

  • MPSCU Recruitment 2025 के लिए आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है।
  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लिंक दी गई है।
  • लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरे साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करके आवेदन फॉर्म सबमिट करे।

महत्वपूर्ण लिंक्स

आवेदन फॉर्मयहाँ क्लिक करे
भर्ती नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment