MPPGCL Recruitment 2025: मध्य प्रदेश बिजली विभाग भर्ती, 29 दिसंबर तक करे आवेदन

MPPGCL Recruitment 2025: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) खंडवा द्वारा डिप्लोमा और ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग और जनरल स्ट्रीम) अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के मूल निवासी आवेदकों के लिए अपरेंटिसशिप करने का सुनहरा मौका है। योग्य आवेदकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन करना है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 29 दिसंबर 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे। MPPGCL Vacancy 2025 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी आगे शेयर की गई है।

MPPGCL Recruitment 2025 Notification

ब्रांच का नामग्रेजुएट डिग्री अपरेंटिस पद संख्याडिप्लोमा अपरेंटिस पद संख्या
मेकेनिकल इंजीनियरिंग0802
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग0802
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग0102
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग01
जनरल स्ट्रीम इंजीनियरिंग05
कुल पद23 पद06 पद

MPPGCL Recruitment 2025 Staipend

पद का नामस्टाइपेंड
ग्रेजुएट अपरेंटिस12300/- रूपये
डिप्लोमा अपरेंटिस10900/- रूपये

MPPGCL Recruitment 2025 Qualification

  • ग्रेजुएट डिग्री अपरेंटिस: BE/BTech/BPharma/BCA/BBA/BA/BCom/BSc
  • डिप्लोमा अपरेंटिस: इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक ने इससे पहले कही से भी अपरेंटिसशिप नहीं किया होना चाहिए।
  • आवेदक केवल किसी भी एक ट्रेड के लिए आवेदन कर सकता है।

MPPGCL Recruitment 2025 Age Limit

न्यूनतम आयुसीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा25 वर्ष
आयुसीमा की गणना29/12/2025
अधिकतम आयुसीमा में छूटआरक्षित वर्ग को

MPPGCL Recruitment 2025 Application Fees

MPPGCL Recruitment 2025 के लिए आवेदन निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MPPGCL Recruitment 2025 Selection Process

MPPGCL Vacancy 2025 में आवेदकों का चयन मेरिट बनाकर किया जायेगा। सामान अंक होने पर अधिक आयु वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। इसकी जानकारी आवेदकों को ईमेल आईडी पर प्राप्त होगी साथ ही आवेदकों को MPPGCL की ऑफिसियल वेबसाइट भी देखते रहना है।

MPPGCL Recruitment 2025 Important Dates

आवेदन की प्रारंभिक तिथि26/11/2025
आवेदन की अंतिम तिथि29/12/2025

MPPGCL Recruitment 2025 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको अपरेंटिस पोर्टल https://nats.education.gov.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अब MPPGCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर NEWS टैब में इसी भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करना है।
  • नोटिफिकेशन में ही आवेदन फॉर्म भी दिया गया है जिसको भरकर अपने दस्तावेजों के साथ निचे दिए गए पते पर भेजना है।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: कार्यालय अधीक्षण अभियंता, श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना, दोंगालिया, खंडवा (म.प्र.), 450112

MPPGCL Recruitment 2025 Important Links

Apprentice RegistrationClick Here
Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: MP NHM Recruitment 2026

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment