म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल (MPESB) द्वारा MPESB Nursing Selection Test Result 2024 घोषित कर दिया गया है। जिन आवेदकों ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग तथा मास्टर ऑफ़ साइंस नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट में शामिल हुए थे, वे आवेदक MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से एप्लीकेशन नंबर के द्वारा अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है। MPESB द्वारा परीक्षा का आयोजन 07 शहरो में 26 अक्टूबर 2024 को किया गया था। MPESB Nursing Selection Test Result 2024 डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में आगे दी गई है।
MPESB Nursing Selection Test में कुल 8682 आवेदकों ने फॉर्म भरा था जिसमे से 7284 आवेदक परीक्षा में शामिल हुए थे। पोस्ट बेसिक बीएससी में टॉप आवेदक के नंबर 70.84 आये तथा एमएससी में 74.83 नंबर आये।
MPESB Nursing Selection Test Result 2024 Overview
परीक्षा आयोजित कराने वाला विभाग | म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल (MPESB) |
कोर्स का नाम | पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग तथा मास्टर ऑफ़ साइंस नर्सिंग |
योग्यता | GNM या बीएससी नर्सिंग |
रिजल्ट जारी करने की तिथि | 19 नवंबर 2024 |
चयन प्रक्रिया | ऑनलाइन परीक्षा |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://esb.mp.gov.in/e_default.html |
Important Dates
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 25/09/2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 09/10/2024
- आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि: 14/10/2024
- परीक्षा की तिथि: 26/10/2024
- प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि: 18/10/2024
- उत्तर कुंजी जारी करने की तिथि: 28/10/2024
- आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि: 31/10/2024
- रिजल्ट घोषित करने की तारीख: 19/11/2024
How to Download MPESB Nursing Selection Test Result 2024?
- सबसे पहले आपको एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर “Result – Post- Basic B.Sc. Nursing (PBBSc Nursing) and Master of Science Nursing (M.Sc. Nursing) Selection Test – 2024” की लिंक पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपने सामने लॉगिन पेज ओपन होगा।
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर के द्वारा लॉगिन करे।
- इस तरह आप एमपी नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।
Important Links
Download Result | Click Here |
Top 10 Candidate List | Click Here |
Official Notification | Click Here |
MPESB Website | Click Here |