MPESB New Exam Calendar 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने जारी किया नया परीक्षा कार्यक्रम

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा आगामी भर्ती परीक्षा और प्रवेश परीक्षा के लिए वर्ष 2024-25 का नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। आवेदक MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नया परीक्षा कैलेंडर चेक कर सकते है। MPESB द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केद्रो में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा (ANMTST)-2024, प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) एण्ड जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST)-2024, और समूह-3 उपयंत्री, सहायक मानचित्रकार, तकनीशियन, एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा में संसोधन किया है।

MPESB New Exam Calendar 2024

टेस्ट का नामपरीक्षा का प्रकारपरीक्षा तिथि
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केद्रो में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा (ANMTST)-2024प्रवेश परीक्षा02 सितम्बर 2024 से प्रारम्भ
प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) एण्ड जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST)-2024प्रवेश परीक्षा09 सितम्बर 2024 से प्रारम्भ
समूह-3 उपयंत्री, सहायक मानचित्रकार, तकनीशियन, एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षाभर्ती परीक्षा19 सितम्बर 2024 से प्रारम्भ
माध्यमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) तथा प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) चयन परीक्षा
तथा
माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षा
चयन परीक्षाAug. 2024
प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षापात्रता परीक्षाSep. 2024
समूह-4 के अंतर्गत सहायक वर्ग-3 व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षाभर्ती परीक्षाSep. 2024
समूह-1 उपसमूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षाभर्ती परीक्षाOct. 2024
महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षाभर्ती परीक्षाOct. 2024
समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षाभर्ती परीक्षाNov. 2024
समूह-2 उपसमूह-4 सहायक संपरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षाभर्ती परीक्षाNov. 2024
सहायक उपनिरीक्षक , प्रधान आरक्षक चयन परीक्षाभर्ती परीक्षाDec. 2024
वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षाभर्ती परीक्षाJan. 2025
MPESB Exam Calendar 2024
लेटेस्ट पोस्ट
DAVV Indore Vacancy 2024
MP IISER Bhopal Vacancy 2024
MP Nagar Palika Vacancy 2024

Important Links

Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment