MPESB Group 3 Recruitment 2024: एमपी व्यापम में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, कुल 283 पद

म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल (MPESB) (व्यापम) द्वारा MPESB Group 3 Recruitment 2024 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में ग्रुप 3 भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। एमपीईएसबी द्वारा जारी ग्रुप 3 भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार सब इंजीनियर, सहायक मानचित्रकार, तकनीशियन और अन्य पदों पर समूह-3 भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है। इक्छुक उम्मीदवार MPESB Group 3 Sub Engineer ,Sahayak Manchitrakar, Technician and Other Equivalent Combined Recruitment Test 2024 के लिए 5 अगस्त 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी आगे शेयर की गई है।

MPESB Group 3 Vacancy 2024 Details

MPESB Group 3 Recruitment 2024 के अंतर्गत कुल 283 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अंतिम तिथि 19 अगस्त तक MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद नामसीधी भर्ती पदसंविदा पदबैकलॉग पदकुल पद
उपयंत्री, सहायक मानचित्रकार, तकनीशियन एवं अन्य समकक्ष पद276 पद02 पद05 पद283 पद

शैक्षणिक योग्यता (MP Group-3 Eligibility Criteria 2024)

पद नामशैक्षणिक योग्यता
उपयंत्रीसंबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री।
सहायक मानचित्रकारमानचित्रण में डिप्लोमा।
तकनीशियनआईटीआई या समकक्ष।
अन्य समकक्ष पदसंबंधित क्षेत्र में योग्यता।
  • शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए कृपया MPESB Sub-Engineer Recruitment 2024 Notification का अवलोकन करे।

आयु सीमा (MP Group-3 Recruitment Age Limit)

न्यूनतम आयु सीमाअधिकतम आयु सीमा
18 वर्ष40 वर्ष
  • मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में MP Group 3 Recruitment Notification 2024 के नियमो के अनुसार अलग से छूट रहेगी।

MPESB Recruitment Application Fee

सामान्य / ईडब्लूएस₹560
एससी / एसटी / ओबीसी₹310

महत्वपूर्ण तिथियाँ (MP Group-3 Important Dates 2024)

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 05 अगस्त 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 19 अगस्त 2024
  • आवेदन में संशोधन की तिथि: 05 अगस्त 2024 से 24 अगस्त 2024 तक
  • परीक्षा की तिथि: 12 सितम्बर 2024

How to apply for MPESB Group 3 Recruitment 2024?

उम्मीदवारों को 5 अगस्त से 29 अगस्त तक MPESB की आधिकारिक वेबसाइट से MP Group-3 Exam Online Application भरना होगा। MPESB Recruitment 2024 Apply Online की सम्पूर्ण प्रोसेस निचे चरणबद्ध तरीके से बताई गयी है।

  1. एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाएं और MP Group-3 Recruitment Notification 2024 का अवलोकन करे।
  2. वेबसाइट पर “समूह-3 भर्ती परीक्षा 2024” के लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहाँ पर प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करें।
  4. आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  5. फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  6. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।

MPESB Recruitment 2024 Apply Online Link

Apply OnlineClick Here
Rulebook Revised PageClick Here
Official NotificationClick Here
MPESB WebsiteClick Here

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment