MPESB Exam Calendar 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने जारी किया नए साल का परीक्षा कार्यक्रम

MPESB Exam Calendar 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा वर्ष 2025 के लिए भर्ती परीक्षा और प्रवेश परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। MPESB द्वारा वर्ष 2025 में 15 भर्ती परीक्षा और 05 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, 15 भर्ती परीक्षाओ में लगभग 14 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होने वाली है। इस कैलेंडर में जेल प्रहरी, वन रक्षक, सब इंस्पेक्टर, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक जैसी विभिन्न भर्तियों का परीक्षा माह बताया गया है। MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नया परीक्षा कैलेंडर चेक कर सकते है। MPESB New Exam Calendar 2024 की सम्पूर्ण जानकारी आगे विस्तार से दी गई है।

MPESB Exam Calendar 2025

(i) भर्ती परीक्षाएँ

क्रमांकपरीक्षा का नामसंभावित परीक्षा माहअनुमानित रिक्तियाँपरिणाम माह
01समूह-05 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा15 फरवरी 2025 से प्रारम्भ2267अप्रैल 2025
02महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा (विशेष परीक्षा)फरवरी 2025426अप्रैल 2025
03समूह-04 के अंतर्गत सहायक वर्ग 3 व अन्य समक्षक पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षामार्च 2025500मई 2025
04माध्यमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) तथा प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) चयन परीक्षा तथा माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षामार्च 202510,000मई 2025
05प्राथमिक शाला शिक्षक चयन परीक्षाअप्रैल 2025जून 2025
06समूह 1 उपसमूह-01अप्रैल 2025247जून 2025
07समूह 1 उपसमूह-03अप्रैल 2025248जून 2025
08समूह 2 उपसमूह-01मई 2025जुलाई 2025
09समूह 2 उपसमूह-03मई 2025248जुलाई 2025
10समूह 2 उपसमूह-04मई 2025631जुलाई 2025
11सहायक उपनिरीक्षक प्रधान आरक्षक चयन परीक्षाअगस्त 202591अक्टूबर 2025
12वन रक्षक क्षेत्र रक्षक जेल प्रहरी परीक्षासितंबर 2025233नवंबर 2025
13समूह 3 उपयंत्रीनवंबर 2025150जनवरी 2026
14तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारीयों के पदों की चयन परीक्षादिसंबर 2025फरवरी 2026
15उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षादिसंबर 2025फरवरी 2026

(ii) प्रवेश परीक्षाएँ

क्रमांकपरीक्षा का नामसंभावित परीक्षा माहपरिणाम माह
01पीएटी प्रवेश परीक्षामई 2025मई 2025
02एनिमल हस्बेंड्री एवं डेयरी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षामई 2025मई 2025
03महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्रो में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा (ANMTST)जून 2025जून 2025
04प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) एंड जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST)जून 2025जून 2025
05पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग तथा एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षाजून 2025जून 2025
लेटेस्ट पोस्ट
IIIT Bhopal Recruitment 2025
RRB Group D Recruitment 2025
Jail Prahari Recruitment 2025

Important Links

MPESB Exam Calendar 2025Click Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment