MP Ruk Jana Nahi Dec Admit Card 2024: मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना परीक्षा प्रवेश पत्र जारी, 18 दिसंबर से होगी परीक्षा

MP Ruk Jana Nahi Dec Admit Card 2024: मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा दिसंबर माह की परीक्षा के लिए रुक जाना नहीं योजना के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है। एमपी ओपन बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2024 से किया जायेगा। जिन विद्यार्थियों ने आवेदन फॉर्म भरे है वे रोल नंबर के द्वारा अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

MP Ruk Jana Nahi Dec Admit Card 2024

MPSOS द्वारा MP Ruk Jana Nahi के एडमिट कार्ड MPSOS MPOnline की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है। दसवीं कक्षा की परीक्षा 18 दिसंबर से 28 दिसंबर तक संचालित होगी साथ ही बारहवीं कक्षा की परीक्षा 18 दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक संचालित होगी। विद्यार्थियों को दोपहर 1:30 बजे परीक्षा हाल में उपस्थित होना अनिवार्य है, विद्यार्थियों को 1:45 के परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं मिलेगा। एमपी रुक जाना नहीं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया निचे बताई गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Ruk Jana Nahi Dec Admit Card 2024 कैसे डाउनलोड करे?

  • सबसे पहले आपको MPSOS MPONLINE की ऑफिसियल वेबसाइट https://mpsos.mponline.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर SERVICES बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब क्लिक करने के बाद दिखाई दे रहे पेज पर आपको “Ruk Jana Nahi Yojana” (RJNY) Dec – 2024 Examination Application Form में दी गई लिंक ADMIT CARD पर क्लिक करे।
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर रोल नंबर के द्वारा लॉगिन करे।
  • इस तरह आप आसानी से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।

Important Links

Download Admit CardClick Here
Download Time TableClick Here
Official WebsiteClick Here

MP Ruk Jana Nahi Dec 10th Time Table 2024

दिनांकदिनविषय कक्षा 10th (हाई स्कूल)
18/12/2024बुधवारउर्दू-508
19/12/2024गुरुवारमराठी (502), गुजराती (504), पंजाबी (507), सिंधी (509), पेंटिंग (162), गायन वादन (163), तबला पखावज (164), कंप्यूटर (165)
20/12/2024शुक्रवारविज्ञान- 200
21/12/2024शनिवारहिंदी- 401
23/12/2024सोमवारसामाजिक विज्ञान- 300
24/12/2024मंगलवारअंग्रेजी- 411
26/12/2024गुरुवारNSQF (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के विषय-
I.T. & ITES (863), Private Security (864), Beauty & Wellness (865), Electronics And Hardware (867), Retail (870), Apparels Made UPS And Home Furnishing (872), Agriculture (873), Plumbing (874), Automotive (875), BFSI (876)
27/12/2024शुक्रवारगणित- 100
28/12/2024शनिवारसंस्कृत- 512

MP Ruk Jana Nahi Dec 12th Time Table 2024

दिनांकदिनविषय कक्षा 12th (हायर सेकेंडरी स्कूल)
18/12/2024बुधवारइन्फोर्मेटिक प्रैक्टिस (151)
19/12/2024गुरुवारसमाजशास्त्र (166), मनोविज्ञान (167), कृषि मानविकी (165), होम साइंस कला समूह (168), ड्राइंग एंड डिजाइनिंग (162), बुक कीपिंग एंड अकॉउंटेन्सी (320)
20/12/2024शुक्रवाररसायन (220), इतिहास (110), व्यवसाय अध्ययन (310), एल ऑफ़ साइंस एंड मेथेमेटिक्स युसफुल फॉर एग्रीकल्चर (410), ड्राइंग एंड पेंटिंग (510), गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्रविज्ञान (610)
21/12/2024शनिवारगणित (150), राजनीती शास्त्र (130)
23/12/2024सोमवारबायोलॉजी (231)
24/12/2024मंगलवारहिंदी (051) (वोकेशनल के छात्रों सहित)
26/12/2024गुरुवारअंग्रेजी (052) (वोकेशनल के छात्रों सहित)
27/12/2024शुक्रवारभूगोल (120), क्रॉप प्रॉडकशन एंड हार्टिकल्चर (420), शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य (620), स्टील लाइफ एंड डिज़ाइन (520)
28/12/2024शनिवारफिजिक्स (210), अर्थशास्त्र (140), एनिमल हस्बेंड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एवं फिशरीज (430), विज्ञान के तत्व (631), भारतीय कला का इतिहास (530)
30/12/2024सोमवारउर्दू (055), मराठी (054)
31/12/2024मंगलवारसंस्कृत (053)
01/01/2025बुधवारNSQF (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के विषय – Beauty & Wellness (965), Retail (970), Health Care (972), Agriculture (973), Plumbing (974), Electronics and Hardware (976), Media and Entertainment (978), Physical Education (833)
02/01/2025गुरुवारबायोटेक्नोलॉजी (832), गायन वादन (163), तबला पखावज (164)

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment