MP Raj Bhawan Recruitment 2025: मध्य प्रदेश राज भवन में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

MP Raj Bhawan Recruitment 2025: राज्यपाल के सचिवालय भोपाल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इस भर्ती के तहत चयनित आवेदक को प्रतिमाह 19500 से 206900 रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी। इस भर्ती में आवेदकों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

MP Raj Bhawan Recruitment 2025 Notification

राज्यपाल के सचिवालय भोपाल में प्रतिनियुक्ति के आधार पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए समक्षक पद एवं वेतनमान पर कार्यरत इक्छुक शासकीय, अर्ध्द शासकीय सेवक आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामपदों की संख्यावेतनमान
निजी सचिव (राज्यपाल)01₹15600-39100+₹6600, ₹67300-206900 (लेवल-13)
स्टेनोग्राफर01₹5200-20200+₹2800, ₹28700-91300
सहायक प्रबंधक (पचमढ़ी राज भवन)01₹9300-34800+₹3200, ₹32800-103600
सहायक ग्रेड-302₹5200-20200+₹1900, ₹19500-62000
द्विभाषी स्टेनो टाइपिस्ट01₹5200-20200+₹1900, ₹19500-62000

Educational Qualification

पद का नामयोग्यता
निजी सचिव (राज्यपाल)निजी सचिव पद के कर्तव्यों और सरकारी नियमों/प्रक्रियाओं का समुचित ज्ञान
स्टेनोग्राफरसंबंधित पद के कर्तव्यों और सरकारी नियमों/प्रक्रियाओं का समुचित ज्ञान
सहायक प्रबंधक (पचमढ़ी राज भवन)विशिष्ट और अति विशिष्ट अतिथियों के स्वागत व आतिथ्य से संबंधित कार्यों में दक्षता
सहायक ग्रेड-3सहायक ग्रेड-3 पद के कर्तव्यों और सरकारी नियमों/प्रक्रियाओं का समुचित ज्ञान
द्विभाषी स्टेनो टाइपिस्टसंबंधित पद के कर्तव्यों और सरकारी नियमों/प्रक्रियाओं का समुचित ज्ञान

Important Dates

इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 है।

Application Form Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

MP Raj Bhawan Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

इक्छुक शासकीय सेवक वांछित योग्यता एवं अनुभव के आधार पर अपना आवेदन अपने नियोक्ता के माध्यम से राज्यपाल के अपर सचिव के नाम को सम्बोधित करते हुए प्रेषित करेंगे। आवेदन पत्र राज्यपाल के अपर सचिव राजभवन भोपाल के कार्यालय में दिनांक 10 मार्च 2025 तक कार्यालयीन समय में व्यक्तिगत रूप से अथवा डाक के माध्यम से प्राप्त हो जाना अनिवार्य है।

Important Links

Download Application FormClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment