मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। MP PWD Recruitment 2024 के तहत आवेदकों का चयन सागर, भोपाल, जबलपुर, रीवा, इंदौर और उज्जैन में विभिन्न पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिए आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। सभी जिलों के नोटिफिकेशन की लिंक इसी पोस्ट में आगे दी गई है।
MP PWD Recruitment 2024 Details in Hindi
MP PWD द्वारा विशेष अभियान के तहत निशक्तजन आवेदकों के लिए सीधे इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। विभाग द्वारा जिले अनुसार अलग-अलग तिथि पर आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे, जिसकी जानकारी आगे दी गई है। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक और नोटिफिकेशन डाउनलोड करने की लिंक भी आगे दी गई है।
MP PWD Recruitment 2024 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। शासन के अनुसार आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
Minimum Age Limit: 18 Years
Maximum Age Limit: 40 Years
MP PWD Recruitment Form 2024 Important Dates
जिला
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
भोपाल
21/06/2024 OR 25/06/2024 OR 28/06/2024
रीवा
25/06/2024
सागर
26/06/2024
जबलपुर
28/06/2024
इंदौर
28/06/2024
उज्जैन
08/07/2024
आवेदन फॉर्म भेजने का पता
जिला कार्यालय का नाम
आवेदन भेजने का पता
भोपाल कार्यालय 1
मुख्य अभिंयता ( भोपाल परिक्षेत्र ) लोक निर्माण विभाग, भू-ंतल निर्माण भवन, अरोरा हिल्स, भोपाल – 462007
भोपाल कार्यालय 2
मुख्य अभिंयता ( सेतु परिक्षेत्र ) लोक निर्माण विभाग, द्वितीय तल, निर्माण भवन, अरोरा हिल्स, प्लाट नं. 27-28 भोपाल – 462007
भोपाल कार्यालय 3
मुख्य अभिंयता, लोक निर्माण विभाग, रा. रा. परिक्षेत्र भोपाल, द्वितीय तल, निर्माण भवन, अरोरा हिल्स, प्लाट नं. 27-28 भोपाल – 462007
इंदौर कार्यालय
मुख्य अभिंयता लोक निर्माण विभाग, इंदौर परिक्षेत्र इंदौर – 452018
उज्जैन कार्यालय
मुख्य अभिंयता लोक निर्माण विभाग, उज्जैन परिक्षेत्र उज्जैन, दशहरा मैदान उज्जैन – 456010
सागर कार्यालय
कार्यालय मुख्य अभियंता, लो.नि.वि. सारग परिक्षेत्र सागर केण्ट सर्किट हाउस क्र. 2 के पीछे सागर – 470001
जबलपुर कार्यालय
मुख्य अभिंयता लोक निर्माण विभाग, जबलपुर परिक्षेत्र जबलपुर – 482001
रीवा कार्यालय
मुख्य अभिंयता लोक निर्माण विभाग, रीवा परिक्षेत्र रीवा, सिरमौर चौराहा, सिविल लाइन्स, रीवा – 486001
MP PWD Recruitment 2024 Application Fees
एमपी लोक निर्माण विभाग भर्ती 2024 के लिए सभी वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन फॉर्म निशुल्क है।
MP PWD Recruitment Selection Process 2024
उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
How to apply for MP PWD Recruitment 2024?
आपको निचे दिए नोटिफिकेशन लिंक से सम्बंधित जिले की भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकालें।
अब आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों की कॉपी ऊपर दिए गए सम्बंधित जिले के पते पर भेजना है।
आवेदक के मुख्य लिफाफे के ऊपर आवेदक का नाम और जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है उसका नाम स्पष्ट शब्दों में लिखा होना चाहिए।
ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।