MP PWD Recruitment 2024: मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। MP PWD Recruitment 2024 के तहत आवेदकों का चयन सागर, भोपाल, जबलपुर, रीवा, इंदौर और उज्जैन में विभिन्न पदों पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिए आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। सभी जिलों के नोटिफिकेशन की लिंक इसी पोस्ट में आगे दी गई है।

MP PWD Recruitment 2024 Details in Hindi

MP PWD द्वारा विशेष अभियान के तहत निशक्तजन आवेदकों के लिए सीधे इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। विभाग द्वारा जिले अनुसार अलग-अलग तिथि पर आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे, जिसकी जानकारी आगे दी गई है। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक और नोटिफिकेशन डाउनलोड करने की लिंक भी आगे दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामसागरभोपालजबलपुररीवाइंदौरउज्‍जैनकुल पद
सहायक ग्रेड 304210504071051
अनुरेखक सिविल0404005030420
अनुरेखक सिविल यांत्रिक0204000006
सहायक मानचित्रकार ( सिविल )0040000206
सहायक मानचित्रकार ( वि/या )00100010103
स्‍टेनो टायपिस्‍ट0010100002
Total10350609111788

शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
स्टेनो टाइपिस्टबारहवीं के साथ स्टेनोटिपिस्ट का डिप्लोमा तथा कंप्यूटर डिप्लोमा और CPCT सर्टिफिकेट
सहायक मानचित्रकार (सिविल)सम्बंधित विषय में आईटीआई
अनुरेखक (सिविल)ड्राइंग विषय के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
सहायक ग्रेड 3बारहवीं के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा और CPCT सर्टिफिकेट
अनुरेखक सिविल यांत्रिकसम्बंधित विषय में आईटीआई
सहायक मानचित्रकार ( वि/या )सम्बंधित विषय में आईटीआई

Salary

पद का नामसैलरी
स्टेनो टाइपिस्ट19500-62000/-
सहायक मानचित्रकार (सिविल)25300-80500/-
अनुरेखक (सिविल)19500-62000/-
सहायक ग्रेड 319500-62000/-
अनुरेखक सिविल यांत्रिक19500-62000/-
सहायक मानचित्रकार ( वि/या )25300-80500/-
लेटेस्ट पोस्ट
Railway Recruitment 2024
MP ITI Admission 2024
MP Kanha Tiger Reserve Recruitment 2024
Safai Karamchari Recruitment 2024

MP PWD Recruitment 2024 Age Limit

MP PWD Recruitment 2024 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। शासन के अनुसार आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

  • Minimum Age Limit: 18 Years
  • Maximum Age Limit: 40 Years

MP PWD Recruitment Form 2024 Important Dates

जिलाआवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
भोपाल21/06/2024 OR 25/06/2024 OR 28/06/2024
रीवा25/06/2024
सागर26/06/2024
जबलपुर28/06/2024
इंदौर28/06/2024
उज्जैन08/07/2024

आवेदन फॉर्म भेजने का पता

जिला कार्यालय का नामआवेदन भेजने का पता
भोपाल कार्यालय 1मुख्‍य अभिंयता ( भोपाल परिक्षेत्र ) लोक निर्माण विभाग, भू-ंतल निर्माण भवन, अरोरा हिल्‍स, भोपाल – 462007
भोपाल कार्यालय 2मुख्‍य अभिंयता ( सेतु परिक्षेत्र ) लोक निर्माण विभाग, द्वितीय तल, निर्माण भवन, अरोरा हिल्‍स, प्‍लाट नं. 27-28 भोपाल – 462007
भोपाल कार्यालय 3मुख्‍य अभिंयता, लोक निर्माण विभाग, रा. रा. परिक्षेत्र भोपाल, द्वितीय तल, निर्माण भवन, अरोरा हिल्‍स, प्‍लाट नं. 27-28 भोपाल – 462007
इंदौर कार्यालयमुख्‍य अभिंयता लोक निर्माण विभाग, इंदौर परिक्षेत्र इंदौर – 452018
उज्‍जैन कार्यालयमुख्‍य अभिंयता लोक निर्माण विभाग, उज्‍जैन परिक्षेत्र उज्‍जैन, दशहरा मैदान उज्‍जैन – 456010
सागर कार्यालयकार्यालय मुख्‍य अभियंता, लो.नि.वि. सारग परिक्षेत्र सागर केण्‍ट सर्किट हाउस क्र. 2 के पीछे सागर – 470001
जबलपुर कार्यालयमुख्‍य अभिंयता लोक निर्माण विभाग, जबलपुर परिक्षेत्र जबलपुर – 482001
रीवा कार्यालयमुख्‍य अभिंयता लोक निर्माण विभाग, रीवा परिक्षेत्र रीवा, सिरमौर चौराहा, सिविल लाइन्‍स, रीवा – 486001

MP PWD Recruitment 2024 Application Fees

एमपी लोक निर्माण विभाग भर्ती 2024 के लिए सभी वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन फॉर्म निशुल्क है।

MP PWD Recruitment Selection Process 2024

उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

How to apply for MP PWD Recruitment 2024?

  • आपको निचे दिए नोटिफिकेशन लिंक से सम्बंधित जिले की भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकालें।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों की कॉपी ऊपर दिए गए सम्बंधित जिले के पते पर भेजना है।
  • आवेदक के मुख्य लिफाफे के ऊपर आवेदक का नाम और जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है उसका नाम स्पष्ट शब्दों में लिखा होना चाहिए।

MP PWD Recruitment 2024 Important Links

Download PWD Application Form
MP PWD Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment