MP Nagar Palika Nigam Recruitment 2024: एमपी नगर पालिका निगम में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश में MP Nagar Palika Nigam Recruitment 2024 के अंतर्गत नियमित और संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है।मध्य प्रदेश नगर पालिका निगम भर्ती के द्वारा कुल 119 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। इस भर्ती में योग्य आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना है। आवेदक अपने आवेदन फॉर्म 22 जुलाई 2024 से भेज सकते है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक इसी पोस्ट में आगे शेयर की गई है।

MP Nagar Palika Nigam Recruitment 2024

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नगर निगम कार्यालय में विशेष भर्ती अभियान के तहत दिव्यांगजन आवेदकों के लिए सहायक ग्रेड 3, समयपाल, सहायक राजस्‍व निरीक्षक, सहायक लेखापाल, उपस्‍वच्‍छता पर्यवेक्षक, लीडिंंग फॉयरमेन, फॉयरमेन, भृत्य, और सफाई संरक्षक के पद पर भर्ती निकली है। मध्य प्रदेश के मूल निवासी इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदकों का चयन सीधे इंटरव्यू के माध्यम से होगा। सभी पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 27 अगस्त 2024 को किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामकुल पदयोग्यता
सहायक ग्रेड 3 (नियमित)08बारहवीं के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा और CPCT
समयपाल (नियमित)03बारहवीं के साथ सिविल इंजीनियरिंग में आईटीआई
सहायक राजस्‍व निरीक्षक (नियमित)06बारहवीं उत्तीर्ण तथा कंप्यूटर का ज्ञान
सहायक लेखापाल (नियमित)01कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन और कंप्यूटर का ज्ञान
उपस्‍वच्‍छता पर्यवेक्षक (नियमित)04बारहवीं उत्तीर्ण
लीडिंंग फॉयरमेन (संविदा)0112th के साथ अग्रिशमन डिप्‍लोमा
फॉयरमेन (संविदा)0312th के साथ अग्रिशमन डिप्‍लोमा
भृत्य (संविदा)0710th कक्षा उत्तीर्ण
सफाई संरक्षक (संविदा)865th कक्षा उत्तीर्ण
कुल पद119 पद

वेतनमान

पद का नामसैलरी
सहायक ग्रेड 3 (नियमित)19500/-
समयपाल (नियमित)19500/-
सहायक राजस्‍व निरीक्षक (नियमित)19500/-
सहायक लेखापाल (नियमित)25300/-
उपस्‍वच्‍छता पर्यवेक्षक (नियमित)19500/-
लीडिंंग फॉयरमेन (संविदा)वेतन कलेक्टर दर अनुसार
फॉयरमेन (संविदा)वेतन कलेक्टर दर अनुसार
भृत्य (संविदा)वेतन कलेक्टर दर अनुसार
सफाई संरक्षक (संविदा)वेतन कलेक्टर दर अनुसार

आयुसीमा

ग्वालियर नगर निगम भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में 05 वर्ष की छूट रहेगी।

लेटेस्ट पोस्ट
MP Nagar Nigam Recruitment 2024
IOCL Non Executive Recruitment 2024
MP KVS Job

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

महत्वपूर्ण तिथि

Gwalior Nagar Nigam Recruitment 2024 के लिए 22 जुलाई 2024 से 06 अगस्त 2024 शाम 05:30 बजे तक आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे। विभाग द्वारा इंटरव्यू का आयोजन 27 अगस्त 2024 को किया जायेगा।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Nagar Nigam Gwalior Recruitment 2024 के लिए कैसे आवेदन करे?

योग्य आवेदक नगर निगम ग्वालियर की ऑफिसियल वेबसाइट https://gwaliormunicipalcorporation.org/ के माध्यम से नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर अपने दस्तावेजों के साथ निचे दिए गए पते पर भेजना है।

आवेदन फॉर्म भेजने का पता: आयुक्त, नगर पालिका निगम, नारायण कृष्ण शेजवलकर प्रशासनिक भवन, सिटी सेण्टर ग्वालियर, मध्य प्रदेश-474004

महत्वपूर्ण लिंक

Download Application Form
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment