मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम में भृत्य और सहायक ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती : MP LUN Recruitment 2024

MP SIC Bharti 2024: मध्य प्रदेश स्माल इंडस्ट्रीस कारपोरेशन ने भृत्य और सहायक ग्रेड-3 भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी एमपी लघु उद्योग निगम भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार विशेष भर्ती अभियान के तहत कुल 10 पदों पर भर्ती की जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया ऑफलाइन साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी।

मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पद क्रमांक एफ 8-2/2013/आ.प्र./एक, दिनांक 4 जनवरी 2024 में निहित निर्देशानुसार विशेष भर्ती अभियान के तहत सभी वर्गों के दिव्यांगजनो के लिए आरक्षित पदों की पूर्ति हेतु “Walk-in-interview” के माध्यम से दिव्यांगजनों के निम्नलिखित रिक्त पदों की पूर्ति निर्धारित योग्यता रखने वाले अहर्ताधारी मध्य प्रदेश के मूल निवासी, रोजगार कार्यालय में पंजीकृत दिव्यांगजन आवेदकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP LUN Vacancy 2024 Details

पद नामदृष्टि बाधित और कम कम दृष्टि (1.5%) चिन्हांकित पदबहरे और कम सुनने वाले (1.5%) चिन्हांकित पदलोकोमोटर डिसेबिलिटी जिसमें सम्मिलित है सेरेब्रल पॉलिसी, कुष्ठ रोग मुक्त,बौनापन,एसिड अटैक पीड़ित, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (1.5%) चिन्हांकित पदऑप्टिज्म, बौद्धिक दिव्यांगता, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी और मानसिक बीमारी और बहु विकलांगता (1.5%) चिन्हांकित पदकुल पद
सहायक ग्रेड- 301 (SC)OBC (01)ST(01)OBC (01)04
भृत्य (चतुर्थ श्रेणी)01 (SC)ST(02)01 (SC)OBC (02)06

निगम आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता, शर्तें तथा आवेदन करने हेतु आवश्यक निर्देश निगम की वेबसाइट http://mplun.mpmsme.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र विज्ञापन प्रकाशित दिनांक से एक माह के भीतर कार्यालयीन समय में मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम मर्यादित,द्वित्तीय तल, पंचानन भवन, भोपाल में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक द्वारा या स्वयं द्वारा उपस्थित होकर इस कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक में विलंब के लिए निगम उत्तरदाई नहीं होगा।

आधिकारिक वेबसाइट – Click Here

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment