MP Law College Recruitment: मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश के लॉ कॉलेज में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
MP Law College Recruitment 2024 Details
मध्य प्रदेश मोतीलाल नेहरू लॉ कॉलेज खंडवा द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटीकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन प्राचार्य, प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक और लाइब्रेरियन के पदों पर किया जायेगा। योग्य आवेदक इस भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। MP Law College Recruitment के लिए आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है।
पद | कुल पद | योग्यता |
---|---|---|
प्राचार्य | 01 | PhD, LL.M., UGC NET, 15 वर्ष अनुभव |
प्राध्यापक/ सह- प्राध्यापक | 02 | PhD, LL.M., UGC NET, 10-15 वर्ष अनुभव |
सहायक प्राध्यापक | 04 | PhD, LL.M., UGC NET, 1-5 वर्ष अनुभव |
लाइब्रेरियन | 01 | M.Lib, NET/SLET, 1-5 वर्ष अनुभव |
महत्वपूर्ण तिथि
इस भर्ती के लिए योग्य आवेदक अपने दस्तावेज विभाग के निचे दिए गए पते पर 31 दिसंबर 2024 भेज सकते है।
- आवेदन फॉर्म भेजने का पता: सचिव, दि लॉ एजुकेशन सोसायटी, खंडवा (मोतीलाल नेहरू लॉ कॉलेज, सिविल लाइन्स, खंडवा)
आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा।
MP Law College Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?
योग्य आवेदकों को निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना है। इसके पश्चात अपनी योग्यता चेक करके इक्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो विभाग के पते पर भेज सकते है। विभाग द्वारा 31 दिसंबर 2024 तक आपके दस्तावेज प्राप्त हो जाना चाहिए।
आवेदन फॉर्म भेजने का पता: सचिव, दि लॉ एजुकेशन सोसायटी, खंडवा (मोतीलाल नेहरू लॉ कॉलेज, सिविल लाइन्स, खंडवा)