MP KV Lakhnadon Recruitment 2024: मध्य प्रदेश पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय लखनादौन में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। MP KV Lakhnadon द्वारा आवेदकों का चयन PGT, TGT, नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर, काउंसलर, कोच और अन्य कई पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। MP KV Lakhnadon Recruitment 2024 के लिये आवेदकों सीधे इंटरव्यू में शामिल होना है। मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय लखनादौन में इंटरव्यू का आयोजन 21 फरवरी 2024 को किया जायेगा। सेंट्रल स्कूल लखनादौन वैकंसी 2024 से जुडी अधिक जानकारी आगे शेयर की गई है।
MP KV Lakhnadon Recruitment 2024 Details in Hindi
पद का नाम
शैक्षणिक योग्यता
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) (हिंदी/ अंग्रेजी/ गणित/ विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/ संस्कृत)
1. संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक डिग्री के साथ बीएड डिग्री।2. CTET पेपर 2 परीक्षा उत्तीर्ण।
प्राथमिक शिक्षक
1. 50% अंको के साथ 12th कक्षा उत्तीर्ण साथ ही डीएड या बीएड परीक्षा उत्तीर्ण।2. CTET परीक्षा पेपर 1 उत्तीर्ण।
स्टाफ नर्स
नर्सिंग में डिप्लोमा या बीएससी (नर्सिंग) या समकक्ष
योग शिक्षक
किसी भी विषय से 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और योग में डिप्लोमा।
खेलकूद प्रशिक्षक
शरीरिक शिक्षा में स्नातक अथवा समक्षक
विशेष शिक्षक
डीएड/ बीएड (स्पेशल एजुकेशन) परीक्षा उत्तीर्ण।
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
कंप्यूटर साइंस विषय में डिग्री या मास्टर डिग्री।
MP KV Lakhnadon Recruitment 2024: Interview Date & Time
पद का नाम
इंटरव्यू तिथि और समय
टीजीटी, प्राथमिक शिक्षक, स्टाफ नर्स, योग शिक्षक, खेलकूद प्रशिक्षक, विशेष शिक्षक, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
21 फरवरी 2024 सुबह 08 बजे से
MP KV Lakhnadon Vacancy 2024 Age Limit
इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Announcements टेब में ADVERTISEMENT FOR CONTRACTUAL TEACHER 2024 – 25 पर क्लिक करे।
अपनी योग्यता चेक करके निचे दी गई लिंक Download Application Form से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे और अपने दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू की नियत तिथि पर निचे दिए गए विद्यालय के पते पर उपस्थित रहे।
इंटरव्यू का स्थल: Kendriya Vidyalaya Lakhnadon, Government Excellance Higher Secondary Vidyalya Campus, Lakhnadon, Madhya Pradesh Pin – 480886
ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।