MP KV Katni Recruitment 2024: मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय कटनी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

MP KV Katni Recruitment 2024: मध्य प्रदेश पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय No 2 NKJ कटनी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। MP KV Katni द्वारा आवेदकों का चयन PGT, TGT, नर्स , काउंसलर, और अन्य कई पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। इस भर्ती के लिये आवेदकों को सीधे इंटरव्यू में शामिल होना है। मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय कटनी में इंटरव्यू का आयोजन 16 और 17 फरवरी 2024 को किया जायेगा। सेंट्रल स्कूल नंबर 2 कटनी वैकंसी 2024 से जुडी अधिक जानकारी आगे शेयर की गई है।

MP KV NKJ Katni Recruitment 2024 Details in Hindi

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) (अंग्रेजी/ हिंदी/ भौतिकी/ रसायन/ जीवविज्ञान/ गणित/ राजीनीति विज्ञान/ इकोनॉमिक्स/ कंप्यूटर साइंस/ जियोग्राफी/ इतिहास)1. संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण।
2. बीएड उत्तीर्ण।
3. कंप्यूटर साइंस के लिए आवेदक के पास कंप्यूटर साइंस या आईटी क्षेत्र में डिग्री या मास्टर डिग्री होना चाहिए।
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) (हिंदी/ अंग्रेजी/ गणित/ विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान/ संस्कृत)1. संबंधित विषय में 50% अंको के साथ स्नातक डिग्री के साथ बीएड डिग्री।
2. सीटेट पेपर परीक्षा उत्तीर्ण।
नर्सनर्सिंग में डिप्लोमा/ बीएससी नर्सिंग अथवा समक्षक
काउंसलरबीए/ बीएससी (मनोविज्ञान) के साथ काउंसलिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट
विशेष शिक्षकडीएड/ बीएड (स्पेशल एजुकेशन) परीक्षा उत्तीर्ण।
प्रशिक्षक (योगा)किसी भी विषय से 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और योग शिक्षण का दक्षता प्रमाण पत्र।
संगीत प्रशिक्षककिसी भी विषय से 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और संगीत के क्षेत्र में दक्षता प्रमाण पत्र।
आर्ट्स प्रशिक्षककिसी भी विषय से 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और ड्राइंग एवं पेंटिंग के क्षेत्र में दक्षता प्रमाण पत्र।
प्राथमिक शिक्षक1. 50% अंको के साथ 12th कक्षा उत्तीर्ण साथ ही डीएड या बीएड परीक्षा उत्तीर्ण।
2. CTET परीक्षा उत्तीर्ण।
खेलकूद प्रशिक्षक (कबड्डी/ फूटबाल)स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया से खेलो हेतु दक्षता प्रमाण पत्र या शरीरिक शिक्षा में स्नातक अथवा समक्षक
बालवाटिका टीचर50% अंको के साथ 12th कक्षा उत्तीर्ण साथ ही नर्सरी टीचर एजुकेशन/ प्री स्कूल एजुकेशन/ बीएड नर्सरी परीक्षा उत्तीर्ण।
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टरकंप्यूटर साइंस विषय में डिग्री या मास्टर डिग्री।

MP KV Katni Vacancy 2024: Interview Date & Time

पद का नामइंटरव्यू तिथि और समय
प्राथमिक शिक्षक, बालवाटिका शिक्षक, नर्स, काउंसलर, विशेष शिक्षक, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, म्यूजिक, खेलकूद प्रशिक्षक, योग, आर्ट्स टीचर16 फरवरी 2024 सुबह 09 बजे से
पीजीटी, टीजीटी17 फरवरी 2024 सुबह 09 बजे से
Latest Post
MPSLSA Recruitment 2024
MP KV Jabalpur Recruitment 2024
MP KV Raisen Recruitment 2024
MP KV Mandsaur Recruitment 2024
MP KV Anuppur Recruitment 2024

MP KV Katni Bharti 2024: महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि03/02/2024
इंटरव्यू तिथि16/02/2024 & 17/02/2024

MP KV Katni Recruitment 2024: आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP KV Katni Vacancy 2024: चयन प्रक्रिया

MP KV Katni Recruitment Notification 2024 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

Process to apply for MP KV Katni Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको MP KV Katni की ऑफिसियल वेबसाइट https://no2katni.kvs.ac.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Announcements टेब में Walk-In-Interview for the preparation a Panel of Contractual Teachers for the session 2024 -25 पर क्लिक करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके निचे दी गई Download Application Form लिंक पर क्लिक करे।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर अपनी जानकारी भरे और अपने दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू की नियत तिथि पर निचे दिए गए विद्यालय के पते पर उपस्थित रहे।
  • इंटरव्यू का स्थल: PM Shri Kendriya Vidyalaya NKJ Katni, SKP Colony, New Katni Junction, Katni (M.P.)-483501
  • फ़ोन नंबर: 07622-299409
  • ईमेल आईडी: [email protected]

MP KV Katni Vacancy 2024: महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment