MP Jila Court Bharti 2025: मध्य प्रदेश जिला कोर्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर, चपरासी के पदों पर भर्ती, 8th पास भी करे आवेदन

मध्य प्रदेश जिला कोर्ट में MP Jila Court Bharti 2025 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, और कार्यालय भृत्य के पदों पर किया जायेगा। मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। MP Jila Court Bharti 2025 के तहत विभिन्न पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत कार्य करने का अवसर मिलेगा।

MP Jila Court Bharti 2025 Details

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में MP जिला कोर्ट भर्ती 2025 के तहत कार्यालय सहायक, रिसेप्शनिस्ट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यालय भृत्य के पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकली है। आवेदकों का चयन इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। MP Jila Court Bharti 2025 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे पदों का विवरण, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और आवेदन की अंतिम तिथि आदि इस पोस्ट में दी गई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामपद संख्या
कार्यालय सहायक01
रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर01
कार्यालय भृत्य01

MP Jila Court Vacancy Salary

पद का नामसैलरी
कार्यालय सहायक₹ 15000-20000/-
रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर₹ 15000-17000/-
कार्यालय भृत्य₹ 10000-12000/-

MP Jila Court Bharti Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
कार्यालय सहायकग्रेजुएशन उत्तीर्ण
रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटरग्रेजुएशन उत्तीर्ण
कार्यालय भृत्यआठवीं कक्षा उत्तीर्ण

MP Jila Court Recruitment Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

MP Jila Court Bharti Important Dates

इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि 28 जनवरी 2025 है तथा आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025 शाम 05 बजे तक है। विभाग द्वारा 25 फरवरी 2025 को पात्र आवेदकों की सूची जारी की जाएगी।

MP Jila Court Application Form Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

Ratlam Jila Court Bharti Selection Porcess

आवेदकों का चयन इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MP Jila Court Bharti 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

योग्य आवेदको को अपने आवेदन फॉर्म और दस्तावेज अंतिम तिथि के पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग के पते कार्यालय जिला विधि सेवा प्राधिकरण, रतलाम मध्‍यप्रदेश – 452001 पर भेजना है। आवेदन करने से पहले निचे दिए गए नोटिफिकेशन का अच्छे से अध्ययन करे। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक निचे दी गई है।

Download Application FormClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
लेटेस्ट पोस्ट
मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती 2025: चौथी काउंसलिंग में 686 उम्मीदवारों की नवीन सूची जारी
MP Collector Office Recruitment 2025
MP DRDE Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

1 thought on “MP Jila Court Bharti 2025: मध्य प्रदेश जिला कोर्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर, चपरासी के पदों पर भर्ती, 8th पास भी करे आवेदन”

  1. Ye vacancy nikal rahe h ya lolipop.. de rahe .. govt chahti hi nhi ki India ka vikas ho.. 140 karor ka desh h aur berojgaro ki sankhya karodo me h.. aur vacancy 1,2,ya 3.. kya govt ko daure aate h.. pagal bana rakha h duniya ko.. paiso ki itni hi jarurat ho to govt ko apne ghar walo ko dhandhe par… Laga dena chahiye

    Reply

Leave a Comment