MP ITI College Recruitment 2024: मध्य प्रदेश के विभिन्न आईटीआई संस्थानों में भर्ती, जिले के अनुसार पद चेक करे

MP ITI College Recruitment 2024: मध्य प्रदेश के सभी शासकीय आईटीआई कॉलेज में सरकारी नौकरी के लिए नोटिफिक्शन जारी किया गया है। योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश के विभिन्न आईटीआई संस्थानों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए संभाग अनुसार भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती में आवेदकों का चयन सीधे इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। MP ITI College Recruitment 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में आगे विस्तार से शेयर की गई है।

MP ITI College Recruitment 2024

मध्य प्रदेश के सभी शासकीय आईटीआई संस्थानों में चतुर्थ श्रेणी के दिव्यांगजन आवेदकों के लिए भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन जिले में स्थित शासकीय आईटीआई में किया जायेगा। मध्य प्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगजन आवेदकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। आगे इसी पोस्ट में जिले और संभाग अनुसार पदों की जानकारी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bhopal Sambhag ITI College Recruitment 2024

MP ITI College Recruitment 2024 के तहत भोपाल संभाग के अधीन सभी शासकीय आईटीआई में चतुर्थ श्रेणी के दिव्यांगजन आवेदकों के लिए भर्ती निकली है। भोपाल संभाग के अंतर्गत भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, ब्यावरा और राजगढ़ आईटीआई में चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक आपने आवेदन फॉर्म 20 अगस्त 2024 शाम 06 बजे तक स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय के पते संयुक्त संचालक, कौशल विकास (आईटीआई), क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल संभाग, संभागीय आईटीआई परिसर, गोविंदपुरा, भोपाल (म.प्र.), 462023 पर जमा करना है।

पद का नामजिलासंस्था का नामकुल पद
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)भोपालसंभागीय भोपाल03
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)रायसेनमंडीदीप01
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)नर्मदापुरमनर्मदापुरम01
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)बैतूलबैतूल01
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)राजगढ़ब्यावरा01
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर) संविदाराजगढ़राजगढ़01

Indore ITI College Recruitment 2024

MP ITI College Recruitment 2024 के तहत इंदौर क्षेत्र के अधीन सभी शासकीय आईटीआई में चतुर्थ श्रेणी के दिव्यांगजन आवेदकों के लिए भर्ती निकली है। इंदौर क्षेत्र के अंतर्गत बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा, नर्मदानगर, और धामनोद आईटीआई में चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक आपने आवेदन फॉर्म 05 अगस्त से 04 सितम्बर 2024 शाम 06 बजे तक स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय के पते संयुक्त संचालक, कौशल विकास (आईटीआई), क्षेत्रीय कार्यालय, इंदौर क्षेत्र, शासकीय संभागीय आईटीआई परिसर, इंदौर (म.प्र.), 462023 पर जमा करना है।

पद का नामसंस्था का नामकुल पद
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)खंडवा01
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)नर्मदानगर01
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)धामनोद02
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर) संविदाबड़वानी01
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर) संविदाबुरहानपुर01

Jabalpur Sambhag ITI College Recruitment 2024

MP ITI College Vacancy 2024 के तहत जबलपुर संभाग के अधीन सभी शासकीय आईटीआई में चतुर्थ श्रेणी के दिव्यांगजन आवेदकों के लिए भर्ती निकली है। जबलपुर संभाग के अंतर्गत जबलपुर, मझौली, और छिंदवाड़ा आईटीआई में चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक आपने आवेदन फॉर्म 20 अगस्त 2024 शाम 06 बजे तक स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय के पते संयुक्त संचालक, कौशल विकास (आईटीआई), क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर संभाग, प्रशासनिक भवन, द्वितीय तल, संभागीय आईटीआई परिसर, दमोह रोड, माढ़ोताल, जबलपुर संभाग, जबलपुर (म.प्र.), 462002 पर जमा करना है।

पद का नामजिलासंस्था का नामकुल पद
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)जबलपुरसंभागीय जबलपुर01
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)जबलपुरमझौली01
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)छिंदवाड़ाछिंदवाड़ा01

Balaghat Sambhag ITI College Recruitment 2024

MP ITI College Vacancy 2024 के तहत बालाघाट संभाग के अधीन सभी शासकीय आईटीआई में चतुर्थ श्रेणी के दिव्यांगजन आवेदकों के लिए भर्ती निकली है। बालाघाट संभाग के अंतर्गत बालाघाट और मंडला आईटीआई में चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक आपने आवेदन फॉर्म 20 अगस्त 2024 शाम 06 बजे तक स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय के पते संयुक्त संचालक, कौशल विकास (आईटीआई), क्षेत्रीय कार्यालय, बालाघाट संभाग, आईटीआई कैंपस, बूढी बालाघाट (म.प्र.), 481001 पर जमा करना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामजिलासंस्था का नामकुल पद
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)बालाघाटआईटीआई बालाघाट01
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)मंडलाआईटीआई मंडला01

Rewa ITI College Recruitment 2024

MP ITI College Vacancy 2024 के तहत रीवा जोन के अधीन सभी शासकीय आईटीआई में चतुर्थ श्रेणी के दिव्यांगजन आवेदकों के लिए भर्ती निकली है। रीवा जोन के अंतर्गत सतना, सिंगरौली, और संभागीय शहडोल आईटीआई में चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक आपने आवेदन फॉर्म 20 अगस्त 2024 शाम 06 बजे तक स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय के पते संयुक्त संचालक, आईटीआई, नीम चौराहा, बोदाबाग, रीवा क्षेत्र, रीवा (म.प्र.) पर जमा करना है।

पद का नामसंस्था का नामकुल पद
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)सतना01
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)सिंगरौली01
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)संभागीय शहडोल01

Ujjain ITI College Recruitment 2024

MP ITI College Recruitment 2024 के तहत उज्जैन क्षेत्र के अधीन सभी शासकीय आईटीआई में चतुर्थ श्रेणी के दिव्यांगजन आवेदकों के लिए भर्ती निकली है। उज्जैन क्षेत्र के अंतर्गत उज्जैन, खाचरोद (उज्जैन), मंदसौर, और रामपुरा (नीमच) आईटीआई में चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक आपने आवेदन फॉर्म 05 अगस्त से 04 सितम्बर 2024 शाम 06 बजे तक स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय के पते संयुक्त संचालक, कौशल विकास (आईटीआई), क्षेत्रीय कार्यालय, ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायें, उज्जैन क्षेत्र, उज्जैन (म.प्र.) पर जमा करना है।

पद का नामसंस्था का नामकुल पद
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)संभागीय उज्जैन02
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)खाचरोद (उज्जैन)01
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)मंदसौर02
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)रामपुरा (नीमच)01

Sagar ITI College Recruitment 2024

MP ITI College Vacancy 2024 के तहत सागर जोन के अधीन सभी शासकीय आईटीआई में चतुर्थ श्रेणी के दिव्यांगजन आवेदकों के लिए भर्ती निकली है। सागर जोन के अंतर्गत संभागीय सागर, दमोह और छतरपुर आईटीआई में चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक आपने आवेदन फॉर्म 20 अगस्त 2024 शाम 06 बजे तक स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय के पते संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय आईटीआई, सागर क्षेत्र, सागर (म.प्र.) पर जमा करना है।

पद का नामसंस्था का नामकुल पद
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)संभागीय सागर02
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)दमोह01
चतुर्थ श्रेणी (चौकीदार/ भृत्य/ स्वीपर)छतरपुर01

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक कक्षा 8th उत्तीर्ण होना चाहिए।

सैलरी

चयनित आवेदक को प्रतिमाह 15500 से 49000 रूपये सैलरी प्राप्त होगी। संविदा चतुर्थ श्रेणी के लिए समेकित वेतन समकक्ष नियमित पदों के नियमित वेतन का 90% होगा।

आयुसीमा

एमपी आईटीआई कॉलेज भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयुसीमा में 05 वर्ष की छूट रहेगी।

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। जिसके लिए अलग से सूचना प्रदान की जाएगी।

MP ITI College Recruitment 2024 के लिए कैसे आवेदन करे?

योग्य आवेदक संबधित mpskills की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से सम्बंधित आईटीआई संभाग का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर अपने दस्तावेजों के साथ सम्बंधित आईटीआई संभाग में भेजना है।

लेटेस्ट पोस्ट
MP LUN Recruitment 2024
RRB NTPC Recruitment 2024
SSC MTS Recruitment 2024

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment