मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग ने Guest Teacher Bharti 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है। gfms Portal पर जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है की मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher) की नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन और प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल ने gfms portal mp पर पुराने उम्मीदवारों के प्रोफाइल अपडेट और नए उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उम्मदीवार gfms portal 2024 25 registration की प्रक्रिया अंतिम तिथि 15 जून 2024 तक पूरी कर सकते है।
अतिथि शिक्षक रजिस्ट्रेशन एवं प्रोफाइल अपडेट हेतु DPI BHOPAL का नोटिफिकेशन
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने पत्र क्रमांक / अतिथि शिक्षक / 2024 / 86 जारी किया है जिसमे संभागीय संयुक्त संचालक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, संकुल प्राचार्य हाई / हायर सेकेण्डरी स्कूल मध्यप्रदेश के नाम यह GFMS Portal Notification जारी किया गया है।
जीएफएमएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं प्रोफाइल अपडेट हेतु दिशा-निर्देश
gfms पोर्टल पर नवीन आवेदकों और पहले से पंजीकृत आवेदकों के लिए ही दिशा निर्देश जारी किये गए है। नवीन आवेदकों द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण हेतु की जाने वाली कार्यवाही और पूर्व से पंजीकृत आवेदक द्वारा पोर्टल पर जानकारी अद्यतन हेतु की जाने वाली कार्यवाही के बारे में निचे बताया गया है।
नए उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दिशा निर्देश
- नए आवेदक GEMS पोर्टल के द्वारा अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आधार ई-केवाईसी करवाना जरुरी है।
- आवेदक शैक्षणिक और व्यवसायिक योग्यताओं की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करे और उन्हें सत्यापित करे।
- MPTET 2018 या उसके बाद उत्तीर्ण होने की जानकारी दर्ज करनी होगी।
- संकुल प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन के बाद स्कोर कार्ड जनरेट होगा।
पूर्व पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए प्रोफाइल अपडेट करने के दिशा निर्देश
- जिन आवेदकों ने gfms portal gfms.mp.gov.in पर पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है उन्हें पुनः रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।
- पूर्व पंजीकृत आवेदक gfms portal login कर नई शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यताओं को अपडेट करने के लिए प्रोफाइल अनलॉक करनी होगी।
- यहाँ पर आवेदक अपनी योग्यताओं की जानकारी अपडेट/संशोधन करे।
- संकुल प्राचार्य से ऑनलाइन सत्यापन कराना होगा।
संकुल प्राचार्य द्वारा की जाने वाली कार्यवाही
- संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदकों द्वारा gfms portal mp पर दर्ज की गयी योग्यताओं का मूल दस्तावेज़ों से मिलान कर पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन करना होगा।
- सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाने पर संकुल प्राचार्य द्वारा आवेदकों को प्रिंट निकालकर दिया जाएगा।
- आवेदन में दर्ज दस्तावेज़ों की छायाप्रति अभिलेख में सुरक्षित रखनी होगी।
नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें