MP ECHS Recruitment 2025: मध्य प्रदेश रक्षा मंत्रालय सैनिक मुख्यालय भर्ती, 8th पास भी करे आवेदन

MP ECHS Recruitment 2025: मध्य प्रदेश रक्षा मंत्रालय सैनिक मुख्यालय द्वारा ECHS Bhopal में मेडिकल और नॉन मेडिकल पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन विभिन्न पदों पर किया जायेगा। मध्य प्रदेश रक्षा मंत्रालय सैनिक मुख्यालय भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। योग्य आवेदक ECHS की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 है। MP ECHS Vacancy 2025 के लिए अधिक जानकारी आगे दी गई है।

MP ECHS Recruitment 2025 Details in Hindi

पदनामन्यूनतम योग्यतापदों की संख्या
चिकित्सा अधिकारीMBBS के साथ 05 वर्ष का अनुभव01
रिसेप्शनिस्टग्रेजुएशन के साथ 05 वर्ष का अनुभव01
डाटा एंट्री ऑपरेटरग्रेजुएशन के साथ 05 वर्ष का अनुभव01
चौकीदारकक्षा 8th उत्तीर्ण01

सैलरी

पदनामसैलरी
चिकित्सा अधिकारी75000/- रूपये
रिसेप्शनिस्ट16800/- रूपये
डाटा एंट्री ऑपरेटर22500/- रूपये
चौकीदार16800/- रूपये

आयुसीमा

पदनामFor EmploymentFor Contractual
चिकित्सा अधिकारी63 वर्ष68 वर्ष
रिसेप्शनिस्ट53 वर्ष55 वर्ष
डाटा एंट्री ऑपरेटर53 वर्ष55 वर्ष
चौकीदार53 वर्ष55 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथि

विज्ञापन जारी करने की तिथि06/02/2025
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि06/02/2025
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि20/02/2025
इंटरव्यू तिथि28/02/2025

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चयन प्रक्रिया

MP ECHS Recruitment Notification 2025 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। पात्र आवेदकों को SMS द्वारा सूचित किया जायेगा।

Process to apply for MP ECHS Recruitment 2025

  • सबसे पहले आपको ECHS की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.echs.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए इस भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करे।
  • अपनी योग्यता चेक करके निचे दिए दी गई Download Application Form लिंक पर क्लिक करे।
  • आवेदन फॉर्म भरकर साथ में अपने दस्तावेज संलग्न करके स्वयं द्वारा निचे दिए गए पते पर भेजें।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: ऑफिसर इंचार्ज ECHS, स्टेशन मुख्यालय सागर (एमपी) पिन – 470001

महत्वपूर्ण लिंक्स

Download Application Form
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment