MP DHSGSU Vacancy 2025: मध्‍यप्रदेश डॉक्‍टर हरीसिंह गौर विश्‍व‍विद्यालय भर्ती, इंटरव्यू के द्वारा होगा चयन

MP DHSGSU Vacancy 2025: मध्‍यप्रदेश डॉक्‍टर हरीसिंह गौर विश्‍व‍विद्यालय (DHSGSU) सागर द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर संविदा आधार पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। योग्य आवेदक DHSGSU की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025 है।

MP DHSGSU Vacancy 2025 Details in Hindi

पद का नामकुल पदसैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर09 पद57700/- + DA

Department wise Vacancy

स्कूल का नामपोस्ट कोडविभागकुल पद
वाणिज्य एवं प्रबंधन स्कूल8बिज़नेस मैनेजमेंट6
विधि स्कूल9लॉ3

MP DHSGSU Recruitment 2025 Educational Qualification

विभागयोग्यता
बिज़नेस मैनेजमेंटउम्मीदवार के पास बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री (MBA), PGDM, CA, ICWA या M.Com में 60% अंकों के साथ उपाधि होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।
लॉ (Law)उम्मीदवार के पास विधि विषय में मास्टर डिग्री 55% अंकों के साथ होनी चाहिए तथा इसके साथ NET, SLET, SET पात्रता या Ph.D. होना आवश्यक है।

MP DHSGSU Bharti 2025 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि27/11/2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि26/12/2025

MP DHSGSU Vacancy 2025 Application Fees

UR/OBC/EWS वर्ग के लिए1000/-
SC/ST/Pwd वर्ग के लिए500/-
सभी वर्ग की महिला आवेदकों के लिए500/-

MP DHSGSU Bharti 2025 Selection Process

इस भर्ती में आवेदकों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Process to apply for DHSGSU Vacancy 2025?

  • सबसे पहले आपको मध्‍यप्रदेश डॉक्‍टर हरीसिंह गौर विश्‍व‍विद्यालय (DHSGSU) सागर की ऑफिसियल वेबसाइट https://dhsgsu.edu.in/index.php/en/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
  • Apply Online लिंक पर क्लिक करें या इसी पोस्ट में नीचे दी गई DHSGSU Vacancy 2025 Important Links सेक्शन में अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इस तरह आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।

MP DHSGSU Vacancy 2025 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

लेटेस्ट पोस्ट: Gwalior Mansik Arogyashala Recruitment 2025

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment