MP Central Bank of India द्वारा अटेंडर, कार्यालय सहायक, चौकीदार, और फैकल्टी के पदों पर संविदा आधार पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। मध्य प्रदेश सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती के तहत आवेदक का चयन ग्वालियर, भिंड, और मुरैना जिले में होगा। MP Central Bank of India Recruitment 2025 के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 22 मार्च 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे।
MP Central Bank of India Recruitment 2025 Details in Hindi
पद का नाम | सैलरी | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|---|
अटेंडर | 8000/- रूपये | 10th कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
फैकल्टी | 20000/- रूपये | MSW/MA in Rural Development/ MA in Sociology/Psychology/BSc (Agri.)/BA विषय के साथ बीएड उत्तीर्ण। |
कार्यालय सहायक | 12000/- रूपये | ग्रेजुएशन (BSW/ BA/ B.Com) के साथ कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए। |
चौकीदार सह माली | 6000/- रूपये | 7th कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। |
Age Limit
इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु 22 से 40 वर्ष होना चाहिए।
Important Dates
Application Fees
इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।
Selection Process
MP Central Bank of India Recruitment Notification 2025 के तहत आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा।
Process to apply for MP Central Bank of India Recruitment 2025?
- सबसे पहले आपको MP Central Bank of India की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.centralbankofindia.co.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Recruitment टेब में इस भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करे।
- अपनी योग्यता चेक करके निचे दिए दी गई Download Application Form लिंक पर क्लिक करे।
- आवेदन फॉर्म भरकर साथ में अपने दस्तावेज संलग्न करके निचे बताये गए पते पर भेजना है।
- आवेदन भेजने का पता: Regional Manager, Central Bank of India, Regional Office, 1st Floor, Naka chandravadni chauraha, Jhansi Road, Gwalior (M.P)-474009