MP Central Bank Of India Recruitment 2024: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बैंक नौकरियां, दसवीं पास के लिए मौका

MP Central Bank Of India Recruitment 2024: मध्य प्रदेश सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI-SUAPS) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया है। MP Central Bank Job Notification के अनुसार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट जिलों में चौकीदार/सब-स्‍टॉफ, ऑफिस असिस्टेंट, काउंसलर और अटेंडर के कुल 8 पदों पर भर्ती की जा रही है। योग्य एवं इक्छुक उम्मदीवार इन पदों पर भर्ती के लिए अंतिम तिथि 04 जून 2024 शांम 5 बजे तक निचे दिए गए पते पर ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते है। मध्य प्रदेश बैंक नौकरियां 2024 से सम्बंधित अन्य सभी जानकारीयां जैसे पदों की संख्या, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, महत्त्वपूर्ण तिथियाँ और आवेदन प्रक्रिया आदि आप निचे तालिकाओं में देख सकते है।

MP Central Bank Vacancy 2024

विभिन्न जिले के अनुसार पदों का विवरण यहाँ तालिका में देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद नामछिंदवाड़ाबालाघाटसिवनी
चौकीदार/सब-स्‍टॉफ1
अटेंडर11
ऑफिस असिस्टेंट211
काउंसलर1

MP Central Bank Age Limit

पद नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
चौकीदार/सब-स्‍टॉफ21 वर्ष35 वर्ष
अटेंडर21 वर्ष35 वर्ष
ऑफिस असिस्टेंट21 वर्ष35 वर्ष
काउंसलर21 वर्ष35 वर्ष

MP Central Bank Eligibility Criteria शैक्षणिक योग्यता

  • चौकीदार/सब-स्‍टॉफ: उम्मदीवार को दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अटेंडर: उम्मदीवार को दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • ऑफिस असिस्टेंट: उम्मदीवार के पास बीएसडब्ल्यू/बीए/बी.कॉम की डिग्री और साथ ही कंप्यूटर ज्ञान आवश्यक है।
  • काउंसलर: उम्मदीवार ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन हो साथ ही 3 वर्ष से 15 वर्ष तक का कार्य अनुभव हो।

Central Bank Of India Salary Details वेतन

Post NameSalary Per Month
Chowkidar/Sub-StaffRs. 6,000/-
AttendantRs. 8,000/-
Office AssistantRs. 12,000/-
CounselorRs. 15,000/-

MP Central Bank Important Dates महत्त्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 02.06.2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 04.06.2024

आवेदन शुल्क

यह आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। इन पदों पर आवेदन उम्मदीवारो के लिए निःशुल्क है।

MP Central Bank Selection Process चयन प्रक्रिया

चयन समिति द्वारा इन सभी पदों पर उम्मदीवारों का चयन साक्षात्कार के द्वारा किया जायेगा।

MP Central Bank Application Process ऐसे करे आवेदन

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वो दिए गए आवेदन फॉर्म भरकर साथ में आवश्यक दस्तावेज लगाकर निचे दिए गए पते पर अपना आवेदन अंतिम तिथि 04 जून 2024 शाम 05:00 बजे तक ऑफलाइन जमा कर सकते हैं Central Bank Of India Offline Application:

cssCopy codeRegional Head/Co-Chairman,
C/o MP Central Bank Of India,
Regional Office, P.B. No.13,
Narsinghpur Road, Chhindwara,
Pin Code – 480002

मध्य प्रदेश सेंट्रल बैंक भर्ती 2024 महत्तपूर्ण लिंक्स

आवेदन फॉर्मWatchmen/Sub-Staff / Attender / Office Assistant / Counselor
नोटिफिकेशनWatchmen/Sub-Staff / Attender / Office Assistant / Counselor
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

1 thought on “MP Central Bank Of India Recruitment 2024: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बैंक नौकरियां, दसवीं पास के लिए मौका”

Leave a Comment