MP Board Supplementary Form 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा एमपी पूरक परीक्षा (MP Supplementary Form) 2024 के सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस वर्ष MP Board Supplementary Form 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 01 मई 2024 से प्रारम्भ होंगे। जिन विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री आई है वे एमपी ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भर सकते है। यदि आवेदक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन नहीं करना चाहते तो अपनी स्कूल में जाकर फॉर्म भरवा सकते है।
बारहवीं कक्षा में 1 विषय में और दसवीं कक्षा में 02 विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी एमपी पूरक परीक्षा (MP Supplementary Form) 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है। MP Board Supplementary Exam Date 2024 की बात करे तो बारहवीं कक्षा के सभी विषय की परीक्षा 08 जून 2024 को होगी वही दसवीं कक्षा की पूरक परीक्षा 10 जून से 20 जून 2024 तक होगी।
MP Board Supplementary Form 2024 Fees
प्रति विषय परीक्षा शुल्क (10th/12th) | ₹ 500/- |
पोर्टल शुल्क | ₹ 25/- |
MPBSE Supplementary Form 2024 Important Date
आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि | 01/05/2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | परीक्षा शुरू होने एक दिवस पूर्व तक |
12th पूरक परीक्षा तिथि | 08/06/2024 |
10th पूरक परीक्षा तिथि | 10/06/2024 से 20/06/2024 तक |
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि | 01/06/2024 |
MP PAT Application Form 2024 |
MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024 |
MP SET 2024 |
Railway SECR Apprentice Recruitment 2024 |
10th में एक विषय में फैल विद्यार्थी फॉर्म भरे या नहीं?
MPESB द्वारा इस वर्ष 10th में बेस्ट फाइव योजना के अंतर्गत रिजल्ट घोषित किया गया है, बेस्ट फाइव पद्धति के तहत यदि छात्र एक विषय में फैल होता है और उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया गया है, ऐसी स्थिति में यदि छात्र फैल विषय की Supplementary Exam देना चाहे, तो उसी सत्र की Supplementary Exam में शामिल हो सकेगा।
ऐसे छात्र दिनांक 01 मई 2024 से 20 मई 2024 तक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए फॉर्म भर सकते है। यदि रीटोटलिंग फॉर्म भरने के कारण परीक्षा परिणाम में बदलाव होने पर इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र परीक्षा प्रारम्भ होने के एक दिन पहले तक यानी 07 जून 2024 तक परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
MP Board Supplementary Form 2024 कैसे भरे?
- सबसे पहले आपको एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in/ पर जाना होगा।
- अब आप Counter based form सेक्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद जो पेज ओपन होगा इसमें 01 मई से पूरक परीक्षा आवेदन फॉर्म की लिंक दिखाई देगी।
- जैसे ही आप आवेदन फॉर्म पर क्लिक करेंगे, आपको अपना रोल नंबर एंटर करके अपनी कक्षा का चयन करना है।
- अब सर्च बॉक्स पर क्लिक करे।
- आपके सामने आपकी मार्कशीट की जानकारी ओपन हो जाएगी, अब दिखाई दे रही आवेदन फीस का भुगतान करे।
- इस तरह आप आसनी से MP Board Supplementary Form भर सकते है।
MP Supplementary Form 2024 Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |