MP Bijli Vibhag Recruitment 2025: मध्य प्रदेश बिजली विभाग में ₹1,35,100 तक वेतन वाली 2573 भर्तियां, इस तारीख से करे आवेदन

MP Bijli Vibhag Recruitment 2025: मध्य प्रदेश बिजली विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश बिजली विभाग द्वारा 2573 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए योग्य आवेदक एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते है। MP Bijli Vibhag Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 दिसंबर 2024 से स्वीकार किये जा रहे है। मध्य प्रदेश बिजली विभाग भर्ती से जुडी अधिक जानकारी आगे विस्तार से शेयर की गई है।

MP Bijli Vibhag Recruitment 2025 Details in Hindi

मध्य प्रदेश में स्थित सभी राज्य विद्युत मंडल कंपनियों में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। MP Bijli Vibhag Recruitment 2025 के लिए योग्य आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 23 जनवरी 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे। आगे टेबल में पदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामकुल पदवेतन (₹)
ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 381819,500 – 62,000/-
लाईन अटेंडेंट119619,500 – 62,000/-
सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर0722,100 – 70,000/-
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)1432,800 – 1,03,600/-
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स)0332,800 – 1,03,600/-
जूनियर इंजीनियर/AM (सिविल)3032,800 – 1,03,600/-
जूनियर इंजीनियर/AM (इलेक्ट्रिकल)23732,800 – 1,03,600/-
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर3132,800 – 1,03,600/-
असिस्टेंट मैनेजर (HR)1232,800 – 1,03,600/-
असिस्टेंट मैनेजर (S.Tech)0432,800 – 1,03,600/-
प्लांट असिस्टेंट (मैकेनिकल)4625,300 – 80,500/-
प्लांट असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल)2825,300 – 80,500/-
फार्मासिस्ट0219,500 – 62,000/-
स्टोर असिस्टेंट1819,500 – 62,000/-
जूनियर स्टेनोग्राफर1825,300 – 80,500/-
AFM0519,500 – 62,000/-
ड्रेसर0318,000 – 56,900/-
स्टाफ नर्स0122,100 – 70,000/-
लैब टेक्नीशियन0525,300 – 80,500/-
रेडियोग्राफर0525,300 – 80,500/-
EOG टेक्नीशियन0625,300 – 80,500/-
फायर फाइटर0519,500 – 62,000/-
प्रकाशन अधिकारी0142,700 – 1,35,100/-
सिक्योरिटी गार्ड3118,000 – 56,900/-
प्रोग्रामर0642,700 – 1,35,100/-
वेलफेयर असिस्टेंट0332,800 – 1,03,600/-
सिविल अटेंडेंट3819,500 – 62,000/-

MP Bijli Vibhag Recruitment 2025 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 312वीं + कंप्यूटर डिप्लोमा + CPCT
लाईन अटेंडेंटITI (इलेक्ट्रीशियन/लाइनमैन/वायरमैन)
सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टरग्रेजुएशन के साथ पुलिस/सेना में अनुभव
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)BE/B.Tech (मैकेनिकल)
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स)BE/B.Tech (इलेक्ट्रॉनिक्स)
जूनियर इंजीनियर/AM (सिविल)BE/B.Tech (सिविल)
जूनियर इंजीनियर/AM (इलेक्ट्रिकल)BE/B.Tech (इलेक्ट्रिकल)
असिस्टेंट लॉ ऑफिसरLLB
असिस्टेंट मैनेजर (HR)MBA (HRD/IR/MSW)
असिस्टेंट मैनेजर (S.Tech)BE/B.Tech (IT/कंप्यूटर साइंस)
प्लांट असिस्टेंट (मैकेनिकल)ITI (मशीनिस्ट/फिटर)
प्लांट असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल)ITI (इलेक्ट्रिकल)
फार्मासिस्टडिप्लोमा/डिग्री (फार्मेसी)
स्टोर असिस्टेंट12वीं + कंप्यूटर डिप्लोमा
जूनियर स्टेनोग्राफर12वीं + DCA/PGDCA
AFM12वीं + AM ट्रेनिंग
ड्रेसर12वीं + 3 माह ट्रेनिंग
स्टाफ नर्सB.Sc नर्सिंग/GNM
लैब टेक्नीशियनDMLT/BMLT
रेडियोग्राफरडिप्लोमा/डिग्री (रेडियोग्राफी)
EOG टेक्नीशियनडिप्लोमा (EOG)
फायर फाइटर6 माह का कोर्स
प्रकाशन अधिकारीPG (मास कम्युनिकेशन)
सिक्योरिटी गार्डसेना/पुलिस अनुभव
प्रोग्रामरBE/B.Tech (कंप्यूटर/IT)
वेलफेयर असिस्टेंटPG (फाइनेंस)
सिविल अटेंडेंटITI (मेसन ट्रेड)

Age Limit

MP Bijli Vibhag Recruitment 2025 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और पुरुष आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष तथा महिला आवेदकों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। आवेदकों की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में 05 वर्ष की छूट रहेगी।

लेटेस्ट पोस्ट
भोपाल जिला कोर्ट भर्ती 2025
मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग भर्ती 2025
मध्य प्रदेश राज्य सुचना आयोग भर्ती 2025

Important Dates

MP Bijli Vibhag Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 दिसंबर 2024 से प्रारम्भ होंगे। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 है। आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 20 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक विंडो ओपन रहेगी।

Application Fees

इस भर्ती के लिए जनरल केटेगरी के आवेदकों को 1200 रूपये और मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों को 600 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। आवेदकों को ऑनलाइन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है।

Selection Process

आवेदकों का चयन संबंधित पद पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 100 अंको की होगी, जिसमे प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का बहुविकल्पीय होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to apply for MP Bijli Vibhag Recruitment 2025?

  • सबसे पहले आपको MPonline की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर IFROM MPONLINE का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।
  • अब दिखाई दे रहे पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करे।
  • इसके पश्चात लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर आवेदन फीस जमा करे।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करे, इस तरह आप आसानी से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment