Bhopal Rojgar Mela 2025: एमपी भोपाल रोजगार मेले का आयोजन, योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं स्नातक आदि

Bhopal Rojgar Mela 2025: मध्य प्रदेश के जिला रोजगार कार्यालय भोपाल एवं बरकतुल्ला विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन आयोजन किया जा रहा है। युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन 27 मार्च 2025 (गुरुवार) समय 10:00 बजे से ज्ञान विज्ञान भवन बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, होशंगाबाद रोड, भोपाल पर होगा। म.प्र. शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, सचिव एम्प्लॉयमेंट, के आदेशानुसार यह मेले का आयोजन किया जा रहा है।

Bhopal Rojgar Mela 2025

Bhopal Rojgar Mela 2025 पद नाम एवं कंपनीयां

कंपनी का नामपदनामयोग्यताआयु
भारती एयरटेल प्रायवेट लिमिटेडकस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर, फील्ड एग्जीक्यूटिव8वीं, 10वीं, 12वीं स्नातक18 से 30 वर्ष
एन.आई.आई.टी. भोपालबैंक असिस्टेंट मैनेजरस्नातक18 से 30 वर्ष
मेंगनम बीपीओ आशिमा मॉल भोपालकस्टमर एग्जीक्यूटिव12वीं, स्नातक18 से 35 वर्ष
मां शारदा इंटरप्राइजेस न्यू मार्केट भोपालकॉल सेंटर10वीं, 12वीं18 से 40 वर्ष
बजाज अलायंस लाइफसेल्स ऑफिसर12वीं, स्नातक18 से 30 वर्ष
नौकरी फाय.कॉमबैंक असिस्टेंट मैनेजरस्नातक18 से 30 वर्ष
नीवा बूपा प्रा. लि. भोपाललाइफ एडवाइजर12वीं, स्नातक18 से 30 वर्ष
भारतीय जीवन बीमा निगमबीमा अभिकर्ता10वीं, स्नातक, पीजी18 से 30 वर्ष
पुखराज हेल्थ केयर भोपालसेल्स ऑफिसर, पीजी10वीं, स्नातक, पीजी18 से 35 वर्ष
एजिस फेडरल लॉइफ इंश्योरेंस प्रा. लि.लाइफ एडवाइजर12वीं, स्नातक18 से 35 वर्ष
बजाज कैपिटल भोपालसेल्स ऑफिसर12वीं, स्नातक, पीजी18 से 35 वर्ष
कैलिबर बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज प्रा. लि.सेल्स ऑफिसर,12वीं, स्नातक, पीजी18 से 35 वर्ष
एच.डी.बी. फाइनेंशियल सर्विसेज भोपालसेल्स ऑफिसर, सीनियर12वीं, स्नातक, पीजी18 से 35 वर्ष
एक्वाटाक्स स्माल बैंक फाइनेंस भोपालऑफिस वर्क12वीं, स्नातक, पीजी18 से 35 वर्ष
एजिस कस्टमर सपोर्ट सर्विसेज प्रा. लि. मिनाल रेसीडेंसी जे.के. रोडकस्टमर एग्जीक्यूटिव (विशेष कर मराठी आवेदकों के लिए)12वीं पास या स्नातक, कंप्यूटर का ज्ञान22 से 35 वर्ष
टेक्नोटाक्स बिजनेस सोल्यूशन प्रा.टी.पार्कसेल्स ऑफिसर12वीं, स्नातक, पीजी18 से 30 वर्ष
प्राचार्य संभागीय आई.टी.आई भोपाल द्वारा अप्रेंटिसशिप एवं जॉब हेतु कंपनियों को लेकर उपस्थित होंगेआई.टी.आई पास कंपनियां जिसमें जॉब / अप्रेंटिसशिप दिये जावेंगेआई.टी.आई से सभी ट्रेडआवश्यकतानुसार
महाप्रबंधक, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम द्वारा स्वरोजगार / रोजगार से संबंधित संस्थानों के उपस्थित होंगेस्वरोजगार से संबंधितआवश्यकता ऋण देकर स्वयं का रोजगार प्राप्त करनाआवश्यकतानुसार

आवेदन कैसे करे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  1. इच्छुक आवेदक अपने प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु दिनांक 27.03.2025 प्रातः 10:00 बजे ज्ञान विज्ञान भवन बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल में उपस्थित हों।
  2. साक्षात्कार के समय कंपनी से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।

विक्की राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 10 वर्ष का अनुभव है।

Leave a Comment