MP Bhopal Rojgar Mela: भोपाल जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन, ये कम्पनियाँ होंगी शामिल

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल रोजगार मेले में कई कंपनियां भाग लेंगी, जिसमे भर्ती एयरटेल, LIC, पेटीएम, बजाज एलयान्यस लाइफ और दैनिक भास्कर जैसे कई बड़े संस्थान होंगे। इस रोजगार मेले में आवेदकों का चयन सीधे इंटरव्यू के माध्यम से होगा। जिला प्रशासन भोपाल द्वारा जिला रोजगार कार्यालय भोपाल में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। Bhopal Rojgar Mela का आयोजन 31 जुलाई 2024 समय 10:30 बजे से किया जायेगा।

MP Bhopal Rojgar Mela 2024

कंपनी का नामयोग्यताआयुसीमा
भारती एयरटेल भोपाल।12वी एवं स्नातक22 से 30 वर्ष
एजिस कस्मर सर्पोट सर्विसेस प्रा. लि. मिनाल रेसीडेंसी जे. के. रोड भोपाल12वी पास या स्नातक, कम्प्युटर का ज्ञान22 से 30 वर्ष
आई.सी.आई. सी. आई प्रडुंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्रा. लि एम.पी नगर भोपाल12वी, स्नातक, पी.जी18 से 30 वर्ष
दैनिक भास्कर कार्प प्रा. लि. द्वारका सदन प्रेस काम्पलेक्स भोपालआई.टी.आई. 12वी, स्नातक, पी.जी18 से 35 वर्ष
निवा बुवा हैल्थ इंश्सोरेंस प्रा. लि. भोपाल12वी, स्नातक
भारतीय जीवन बीमा निगम12वी, स्नातक18 से 35 वर्ष
पुखराज हेल्थ केयर भोपाल12वी, स्नातक18 से 35 वर्ष
माँ शारदा इंटरप्राइजेस प्रा. लि. भोपाल12वी, स्नातक18 से 35 वर्ष
पेटीएम, भोपाल12वी, स्नातक18 से 35 वर्ष
एन.आई.आई.टी भोपालस्नातक, पी.जी. कम्पुयटर18 से 30 वर्ष
एच.डी. बी. फाइनेंस सर्विसेस भोपाल12वी, स्नातक18 से 30 वर्ष
तूरूटेड एम्पलाई एण्ड सिक्यूरिटी सर्विसेस भोपाल8 वी 12वी18 से 35 वर्ष
आमधाने प्रा. लि. भोपाल12वी, स्नातक, पी.जी18 से 30 वर्ष
बजाज एलयान्यस लाइफ12वी, स्नातक18 से 35 वर्ष
किस्प भोपाल12वी18 से 35 वर्ष

MP Bhopal Rojgar Mela 2024 के लिए कैसे आवेदन करे?

योग्य आवेदकों को अपने बायोडाटा के साथ सम्पूर्ण दस्तावेजों को लेकर रोजगार कार्यालय भोपाल में 31 जुलाई 2024 समय 10:30 बजे से पहले उपस्थित होना है। जिस कंपनी में आपको रोजगार पाना है, उसके लिए सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महत्वपूर्ण लिंक

नोटिफिकेशन डाउनलोड करे

लेटेस्ट पोस्ट
MP Nagar Palika Vacancy 2024
Bhopal Nagar Nigam Vacancy 2024
MP Guest Teacher Vacancy Time Table 2024

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment