MP Bhoj University Recruitment: मध्‍य प्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी भर्ती, विभिन्न पदों पर होगा आवेदकों का चयन

मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा MP Bhoj University Recruitment के संबंध में ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्‍य प्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी भर्ती के तहत आवेदकों का चयन सलाहकार, जूनियर सलाहकार और मल्टी स्किल असिस्टेंट के 10 पदों पर अस्थाई आधार पर किया जायेगा। इस भर्ती में चयनित आवेदक को प्रतिमाह 22500/- से 45000/- रूपये सैलरी प्रदान की जाएगी। योग्य आवेदक ऑफलाइन माध्यम से MP Bhoj University Recruitment के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आवेदको को अपने आवेदन फॉर्म भोज यूनिवर्सिटी के कार्यालय में भेजना है, जिसकी जानकारी आगे दी गई है।

MP Bhoj University Recruitment Details in Hindi

पद का नामकुल पदसैलरी
सलाहकार0445000/-
जूनियर सलाहकार0235000/-
मल्टी स्किल असिस्टेंट0422500/-

Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
सलाहकारफर्स्ट डिवीज़न के साथ मास्टर डिग्री तथा संबधित कार्यक्षेत्र का अनुभव
जूनियर सलाहकारफर्स्ट डिवीज़न के साथ मास्टर डिग्री तथा संबधित कार्यक्षेत्र का अनुभव
मल्टी स्किल असिस्टेंटग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा और सीपीसीटी परीक्षा (हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग) उत्तीर्ण

Age Limit

इस भर्ती में आवेदक की आयुसीमा की गणना 09 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। पद अनुसार अधिकतम आयुसीमा की जानकारी निचे टेबल में दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पद का नामअधितकम आयुसीमा
सलाहकार65 वर्ष
जूनियर सलाहकार65 वर्ष
मल्टी स्किल असिस्टेंट35 वर्ष

Application Fees

इस भर्ती के लिए आवेदन निशुल्क है।

Selection Process

इस भर्ती में आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

How to apply for MP Bhoj University Recruitment 2024?

  • सबसे पहले आपको MP Bhoj Open University की ऑफिसियल वेबसाइट https://mpbou.edu.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने की लिंक दी गई है, उस पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालें।
  • अब आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरे साथ ही स्वयं सत्यापित दस्तावेजों को एमपी भोज यूनिवर्सिटी विभाग के निचे दिए गए पते पर भेजना है।
  • आवेदन फॉर्म भेजने का पता: Registrar, Madhya Pradesh Bhoj Open University, Raja Bhoj Marg, Kolar Road Opposite Chuna Bhatti Police Station, Bhopal 462016

Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि09/11/2024
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की प्रारंभिक तिथि09/11/2024
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि30/11/2024

Important Links

Download Application Form
Official Notification
Official Website

ललिता राजपूत अनुभवी कंटेंट राइटर है। इन्हे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी योजनाओ के बारे में लिखने का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके अलावा इन्हे करंट अफेयर्स पढ़ने में रूचि है। ये अपने अनुभव के आधार पर साथ ही रिसर्च करके बेहतर आर्टिकल लिखती है।

Leave a Comment